गुवाहाटी। मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में नव्या लेडीज़ क्लब ने आशादीप रेजिडेंसी और आकाश विला की रोजमर्रा काम करने वाले पुरुष और महिलाओं का सामन किया। इस मौके पर उन्हें हॉटबॉक्स, नाइटी, बॉक्सर्स और मिठाई के डिब्बे वितरित किए गए। संयोजिका कविता शर्मा और नीतू गोयनका की देख रेख में आयोजित कार्यक्रम मे अध्यक्ष ज्योति भूत, कोषाध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा, निवर्तमान कुसुम जैन सहित क्लब की कई सदस्याएं मौजूद रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें