सोयल खेतान, रोहा
रोहा स्थित खुशरखा होम केयर एंड नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर ने अंतरराष्ट्रीय नर्स डे धुमधाम से मनाया।ईस उपलक्ष में दोपहर २बजे होम केयर एंड नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर के अध्यक्ष रजनी कुमार नाथ और प्रधानाध्यापिका गीतांजली दान ने द्वीप प्रज्वलन कर शुभारंभ करने के साथ ही केक काटकर धुमधाम से नर्स डे मनाया।
सेंटर शिक्षक जिंटु मनी शर्मा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर रोहा आंचलिक अजायुछाप के सलाहकार दीपक दास, हेमेन नाथ,नौगांव जिला अजायुछाप के सलाहकार हरी प्रसाद राजखोबा, संयुक्त सचिव निलोत्पल हाजरीका, हेमंत बरदलै, लीजा नाथ, मंजू देवी, पत्रकार सोयल खेतान सहित सेंटर की विद्यार्थी उपस्थित थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें