गुवाहाटी। समाज सेवा की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए चेतना लेडीज़ क्लब, गुवाहाटी ने जयपुर फुट के सहयोग से कृत्रिम पांव प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया। इस कैंप में क्लब की ओर से 7 जरूरतमंद मरीजों को 7 कृत्रिम पांव प्रदान किए गए, जिससे उन्हें चलने-फिरने में नया आत्मविश्वास और सहारा मिला।
इस अवसर पर क्लब ने मरीजों और उनके परिवारजनों के लिए खाद्य पैकेट एवं जूस का भी वितरण किया, जिससे उपस्थित सभी लाभार्थियों को न केवल चिकित्सकीय सहायता बल्कि आत्मीय सहयोग भी प्राप्त हुआ।
यह मानवतावादी प्रयास क्लब अध्यक्ष ममता हारलालका, सचिव स्वेता सोमानी, कोषाध्यक्ष मीना मोर, तथा चेतना लेडीज़ क्लब की समर्पित सभी सदस्याओं की मेहनत और योगदान से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सभी सदस्याओं ने शिविर की पूरी व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभाई और मरीजों को व्यक्तिगत रूप से सहायता प्रदान की।
कार्यक्रम के दौरान एक भावनात्मक माहौल बना रहा, जहां मरीजों और उनके परिवारजनों की आंखों में आभार और चेहरे पर मुस्कान साफ झलक रही थी। यह आयोजन केवल उपकरण वितरित करने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह मानवीय संवेदनाओं को जोड़ने का एक जीवंत उदाहरण बन गया।
चेतना लेडीज़ क्लब, गुवाहाटी वर्षों से सामाजिक, शैक्षणिक और स्वास्थ्य संबंधी क्षेत्रों में कार्यरत है। यह आयोजन भी क्लब की सेवा भावना और सामाजिक उत्तरदायित्व का सशक्त उदाहरण है।
कार्यक्रम के समापन पर क्लब की ओर से यह संकल्प लिया गया कि आने वाले समय में भी इसी ऊर्जा, संवेदना और समर्पण के साथ समाज के जरूरतमंदों की सेवा जारी रखी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें