गुवाहाटी। पश्चिम बंगाल विधानसभा के तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक दिनेश बजाज के गुवाहाटी आगमन पर मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर का एक प्रतिनिधि मंडल ने उनसे शिष्टाचार मूलक भेंट कर युवा मंच की गतिविधियों के बारे में बताया साथ ही सामाजिक पहलुओं पर भी चर्चा की। पूर्व विधायक ने युवा मंच के सदस्यों को समाज हित के कई कार्यक्रमों के बारे में भी उन्हें समझाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा लगता है जब समाज के लोग उद्योग व व्यापार के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़कर अपना योगदान देते हैं। इस अवसर पर मायुमं गुवाहाटी ग्रेटर शाखा के अध्यक्ष देवेश मुंदडा,निवर्तमान अध्यक्ष हितेश चोपड़ा, पूर्व अध्यक्ष राम भट्टड, निवर्तमान सचिव शेखर जाजोदिया ने असमिया परंपरा के अनुसार उनका अभिनंदन किया एवं मंच साहित्य भेंट किया। गौरतलब है कि दिनेश बजाज सन 2010 से 2012 तक के सत्र में इंटरनेशनल मारवाड़ी फेडरेशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
!->
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें