पश्चिम बंगाल के पूर्व विधायक दिनेश बजाज से मायुमं ग्रेटर के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार मूलक भेंट की - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

पश्चिम बंगाल के पूर्व विधायक दिनेश बजाज से मायुमं ग्रेटर के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार मूलक भेंट की


गुवाहाटी। पश्चिम बंगाल विधानसभा के तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक दिनेश बजाज के गुवाहाटी आगमन पर मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर का एक प्रतिनिधि मंडल ने उनसे शिष्टाचार मूलक भेंट कर युवा मंच की गतिविधियों के बारे में बताया साथ ही सामाजिक पहलुओं पर भी चर्चा की। पूर्व विधायक ने युवा मंच के सदस्यों को समाज हित के कई कार्यक्रमों के बारे में भी उन्हें समझाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा लगता है जब समाज के लोग उद्योग व व्यापार के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़कर अपना योगदान देते हैं। इस अवसर पर मायुमं गुवाहाटी ग्रेटर शाखा के अध्यक्ष देवेश मुंदडा,निवर्तमान अध्यक्ष हितेश चोपड़ा, पूर्व अध्यक्ष राम भट्टड, निवर्तमान सचिव शेखर जाजोदिया ने असमिया परंपरा के अनुसार उनका अभिनंदन किया एवं मंच साहित्य भेंट किया। गौरतलब है कि दिनेश बजाज सन 2010 से 2012 तक के सत्र में इंटरनेशनल मारवाड़ी फेडरेशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें