निचले असम के मारवाड़ी ब्राह्मण समाज की वृहत संस्था विप्र फाउंडेशन (मारवाडी ब्राह्मण समाज) बंगाईगांव ने 29 अप्रैल मंगलवार को अपने आराध्य देव का स्मरण करते हुए बंगाईगांव स्थित श्रीराम मंदिर प्रांगण में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान श्रीनारायण ने अपने छठे अवतार में पृथ्वी लोक में ऋषि जमदग्नि के घर में परशुराम के रूप में अवतार लिया। बंगाईगांव विप्र समाज की उपस्थिति में पंडित राजकिशोर तिवारी के मंत्रोच्चार के साथ ही जन्मोत्सव कार्यक्रम में यजमान के तौर पर मदनलाल-उर्मिला देवी शर्मा ने गठजोड़े सहित पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा ऋद्धि सिद्धि के दाता प्रथम पूजनीय भगवान गणेश का आह्वान किया तथा।भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण के साथ ही पूजा अर्चना की।
तत्पश्चात यजमान सुरेश-संपत देवी पारीक, बरम प्रकाश-जगदंबा देवी शर्मा, रामवतार-तारा देवी पारीक, कमल-ललिता शर्मा और राजकुमार- सुनीता देवी शर्मा सहित पांच गठजोड़ों के हाथों यज्ञानुष्ठान किया गया तथा यज्ञ में आहुतियां देकर भगवान परशुराम से विश्व शांति की कामना की।
इस शुभ अवसर पर बंगाईगांव मारवाड़ी समाज के अन्य घटक दलों के गणमान्य सदस्यों के अलावा मारवाड़ी सम्मेलन,बंगाईगांव के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल उक्त जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर संस्था की ओर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विप्र फाउंडेशन द्वारा बंगाईगांव के सकल मारवाड़ी समाज को आमंत्रित करने के लिए समाज के वरिष्ठ जनों ने ऐसी पहल को सराहनीय बताते हुए प्रशंसा की एवं कहा कि इसी तरह समाज में समरसता को बढ़ावा मिलेगा और आपसी भाई चारा और अधिक मजबूत एंव सुदृढ़ होगा।
साथ ही विप्र समाज के वरिष्ठ जनों रामनिवास शर्मा, रामचंद्र शर्मा, बृजमोहन पंचारिया, गौरीशंकर पंचारिया, सत्यनारायण शर्मा, उत्तम शर्मा, बिमल शर्मा, सुमित पंचारिया, कमल खंडेलवाल, कैलाश पारीक, प्रवीण पारीक, गौरीशंकर शर्मा, सोहनलाल शर्मा, महावीर शर्मा, धीरज शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, राकेश शर्मा, आशिष शर्मा सहित काफी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं। इस अवसर पर पधारे विप्र समाज के सभी भाईयों एवं महिलाओं ने एक दूसरे को जन्मोत्सव की बधाई दी। जन्मोत्सव के कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष बरम प्रकाश शर्मा, युवा साथी संजीव शर्मा (सोनू) और प्रदीप पारीक की भूमिका अहम और सराहनीय रहीं। बंगाईगांव विप्र समाज के अध्यक्ष नटवरलाल शर्मा और महासचिव सुनील कुमार शर्मा ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सहयोग प्रदान करने हेतु समाज के सभी वर्गों का आभार जताया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें