गुवाहाटी। मारवाड़ी महिला एकता मंच ने अक्षय तृतीय के अवसर पर पश्चिम बोरागांव प्राथमिक विद्यालय में 750 लीटर की पानी की टंकी , और चार माटी के मटके प्रदान किए। साथ ही स्कुल के सभी 100 से अधिक छात्र छात्राओ को फ्रुटी पिलाई। अध्यक्ष सरोज मित्तल के नेतृत्व मे कार्यक्रम को सफल बनाया। स्कुल के अध्यापक ने सभी सदस्याओ को धन्यवाद दिया। अध्यक्ष ने अध्यापक को समिति की ओर से भविष्य मे बच्चो के लिए कुछ और करने का आश्वासन दिया।इस कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष रूपा गगङ, संस्थापक अध्यक्ष वंदना सोमानी, संरक्षक सरला काबरा , उपाध्यक्ष मंजू पाटनी, सह सचिव सीमा सोनी, के अलावा पार्वती बिरला, निर्मला गोयल, सुनीता अग्रवाल, इंदिरा जिंदल ,कोमल गुप्ता, जानकी चांडक, अमीता अग्रवाल ,नीलम अग्रवाल, मंजू मुरारका ,सरिता भीमसरिया, निर्मला जागीङ की उपस्थित और आज के कार्यक्रम मे भरपुर सहयोग रहा। इसकी जानकारी प्रचार मंत्री संतोष धानुका ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें