सम्मेलन डिब्रूगढ़ शाखा के शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात मंडलीय कार्यशाला का आयोजन होगा - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

सम्मेलन डिब्रूगढ़ शाखा के शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात मंडलीय कार्यशाला का आयोजन होगा

 


डिब्रूगढ़। पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन डिब्रूगढ़ शाखा के सौजन्य से 25 मई 2025, रविवार को डिब्रूगढ़ शाखा के शपथ ग्रहण समारोह के पावन अवसर पर मंडल A की समस्त शाखाओं एवं समीपवर्ती क्षेत्रों की शाखाओं के लिए एक मंडलीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला 25 मई 2025, रविवार को होटल लिटिल पैलेस, डिब्रूगढ़ मे अपराह्न 3:30 बजे से प्रारम्भ होगी।इस कार्यशाला में प्रांतीय कार्यशाला संयोजक बिमल अग्रवाल द्वारा संगठन से जुड़े विभिन्न पदाधिकारियों जैसे शाखा अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों को उनके अधिकार, कर्तव्य और जिम्मेदारियों के विषय में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।


साथ ही, कई रोचक एवं उपयोगी विषयों को भी समाहित किया जाएगा, जिससे यह कार्यशाला सभी के लिए ज्ञानवर्धक और स्मरणीय बन सके। मंडल की सभी शाखाओं के अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे समय पर पधारकर इस कार्यशाला व शपथ ग्रहण समारोह में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।


अधिक जानकारी हेतु शैलेश जैन (कार्यक्रम संयोजक): 9435032120, विमल अग्रवाल (प्रशिक्षक): 9435132232 से संपर्क कर सकते है। इस अवसर पर राजकुमार अग्रवाल – उपाध्यक्ष (मंडल A), पवन मोर – सहायक मंत्री, कैलाश धानुका शाखाध्यक्ष, संदीप केजड़ीवाल – शाखा मंत्री ने सभी से पूर्ण सहयोग की कामना की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें