बंगाईगांव: विप्र समाज द्वारा परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम संपन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

बंगाईगांव: विप्र समाज द्वारा परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम संपन्न

 



बंगाईगांव। भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विप्र फाउंडेशन (मारवाड़ी ब्राह्मण समाज) बंगाईगांव द्वारा भजनसंध्या एवं प्रीतिभोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्थानीय मारवाड़ी युवा मंच भवन प्रांगण में आयोजित उक्त कार्यक्रम के शुभारंभ में श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया। जिसमें कार्यवाहक अध्यक्ष ब्रम्ह प्रकाश शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके पहलगाम नरसंहार के दिवंगतों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही मौके पर उपस्थित मदनलाल शर्मा, देवकिशन पुरोहित, रामचंद्र शर्मा, नंदकिशोर पांडिया, रामावतार पारीक, राधेश्याम स्वामी, कमल शर्मा, राजकुमार शर्मा, सज्जन शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, बिमल शर्मा, संजीव शर्मा (सोनू), प्रदीप पारीक, धीरज शर्मा ने पुष्प अर्पित करके अपनी अपनी ओर से श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात भजन-कीर्तन कार्यक्रम रखा गया। जिसमें स्थानीय गायक आनंद शर्मा ने अपने रस भरे भजनों के माध्यम से माहौल को धार्मिक और आनंदमय बनाएं रखा। भजनों के अंत में भगवान परशुराम की महाआरती की गई। तत्पश्चात सामूहिक प्रीति भोज कार्यक्रम रखा गया। जिसमें विप्र समाज के वरिष्ठ, कनिष्ठ, युवा पीढ़ी सहित काफी संख्या में मातृशक्ति और बच्चे शामिल होकर व्यंजनों का लुत्फ उठाया। उक्त कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर आमंत्रित वरिष्ठ समाजसेवियों के अलावा युवा सामाजिक कार्यकर्ता, मारवाड़ी सम्मेलन, अग्रवाल समाज, तेरापंथ समाज, दिगम्बर जैन समाज, सेन समाज, मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारियों की गौरवमई उपस्थिति रही। इस दौरान विप्र समाज की ओर से आमंत्रित अतिथियों का फूलाम गमछा पहनाकर अभिनंदन किया गया। साथ ही साथ विप्र समाज के अभिभावक बृजमोहन पुरोहित, रामनिवास शर्मा, नोरत्तम शर्मा, नंदकिशोर पांडिया और रामावतार पारीक का भी फूलाम गमछा द्वारा अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर कार्यवाहक अध्यक्ष ब्रम्ह प्रकाश शर्मा ने कहा कि संस्कृति, परंपरा और एकता ही हमारी असली पहचान है। हमारा यह आयोजन सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक एकता का प्रतीक भी है। हमारी सामाजिक समरसता बनी रहें यही हमारा मूल उद्देश्य है। कार्यक्रम का संचालन धीरज शर्मा ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें