गुवाहाटी। अक्षय तृतीय के पावन अवसर पर मारवाड़ी सम्मलेन महिला शाखा ने कुमारपाङा पांचाली आकांक्षा बुटीक के सामने में राह चलते राहगीरों में मानव सेवा के अंतर्गत शीतल पेय एवं शरबत पानी ओर गन्ना जूस वितरण किया। अध्यक्ष संतोष शर्मा की अनुपस्थिति में कार्यक्रम की संयोजिका विद्या कुंडलियां,सुनीता जोगनी और संगीता बुच्चा ने कार्यक्रम को बहुत ही सुचार रूप से आयोजित किया। कोषाध्यक्ष शांति कुंडलिया, बिंदु मोहता ,उपाध्यक्ष रश्मि जैन ,ज्योति शर्मा, रेखा गोयल, सह सचिव बबीता सरावगी निकिता सांखला, के अलावा वृंदा गंगड़, ममता शर्मा ,निशा नाहटा ,शकुंतला बजाज, अलका अग्रवाल ,नीतू सांखला ,मधु हरलालका, अनीता अग्रवाल रितु अग्रवाल, मंजू अग्रवाल ,कंचन धानुका ,अंबिका पोद्दार, किरण तपाड़िया, सरोज जालान एवं सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। इसकी जानकारी प्रचार मंत्री संतोष धानुका ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें