तेजपुर। मारवाड़ी युवा मंच, तेजपुर शाखा एवं तेजपुर जागृति शाखा द्वारा प्रांतीय निर्देशानुसार लुहित पुरिया बिहू सम्मेलन कार्यक्रम के अंतर्गत एक अत्यंत भावनात्मक एवं सांस्कृतिक पहल करते हुए तेजपुर असमिया समाज के चार विशिष्ठ वरिष्ठजनों को उनके निवास स्थान पर जाकर सम्मानित किया गया।
यह सम्मान समारोह परंपरागत औपचारिकताओं से हटकर एक आत्मीय रूप में संपन्न हुआ, जिसमें मंच के प्रतिनिधियों ने परिवारजनों की उपस्थिति में सम्मान प्रदान कर संवेदनाओं, संस्कृति और सौहार्द का आदान-प्रदान किया। प्रत्येक अतिथि को सम्मान-पत्र, फूलाम गामोचा एवं असमिया भाषा की एक विशेष पुस्तक “कीर्तिमान” भेंट की गई।
सम्मानित किए गए विशिष्ठ व्यक्तित्वों में प्रसिद्ध गीतकार-संगीतकार तथा बाण थिएटर के अध्यक्ष बंकिम शर्मा, मूर्तिशिल्प और चित्रकला के विशेषज्ञ हरिनारायण दास, सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं समाजसेवी डॉ. चारु सहारिया नाथ तथा वरिष्ठ पत्रकार मनोज सैकिया शामिल हैं।
कार्यक्रम के दौरान कई परिवारों ने असमिया परंपरा अनुसार पीठा, नारीकोल लाडू आदि मिठाइयों से स्वागत किया, जिसने पूरे आयोजन को एक पारिवारिक और आत्मीय वातावरण में परिवर्तित कर दिया। यह पहल न केवल असमिया संस्कृति के प्रति मंच की गहरी आत्मीयता को दर्शाती है, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों के बीच सौहार्द, संवाद और समरसता को भी नया आयाम देती है।
इस गरिमामयी आयोजन में तेजपुर शाखा के अध्यक्ष बिष्णु महेश्वरी, मंत्री अमित कुमार भगेरिया, तेजपुर जागृति शाखा की अध्यक्षा मधु जैन, मंत्री सरिता तायल एवं उपाध्यक्षा मनीषा मंत्री की विशेष भूमिका रही। सभी की सक्रिय सहभागिता और समर्पण से यह आयोजन अत्यंत सफल, प्रेरणादायक और स्मरणीय रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें