गुवाहाटी। छत्रीबाडी स्थित लोहिया लॉयंस ऑडिटोरियम में जेसीआई एलुमनी क्लब द्वारा “एक शाम रिश्तों के नाम” एक भावनात्मक और प्रेरणादायक कवि सम्मेलन का आयोजन किया, जो विशेष रूप से माता-पिता और रिश्तों की गहराई को समर्पित था।
उद्घाटन सत्र का संचालन करते हुए नुपुर सरावगी तथा शालनी हंसारिया ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में जेसीआई जोन पच्चीस की अध्यक्ष जेसीआई सीनेटर गुंजन हरलालका, जोन एलुमनी क्लब के अध्यक्ष सुमित सेठी, निवर्तमान अध्यक्ष विकास जैन एवं अन्य पदाधिकारीयों को मंचासिन करवाते हुये दीप प्रज्ज्वलित करवा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने उद्बोधन में सुमित ने स्वागत उद्बोधन के साथ एलुमनी क्लब बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि ये पूर्व जेसिस सदस्यों का एक सक्रिय समूह है, जिसमें 200 से अधिक अनुभवी और सिनियर सदस्य शामिल हैं। क्लब का उद्देश्य है जीवन भर के रिश्तों को बनाए रखना, व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देना, और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना। आज की शाम सदस्यों एवं उनके अभिभावकों के लिए विशेष रूप से आयोजित की गयीहै। मुख्य अतिथि गुंजन हरलालका ने रिश्तों की नाज़ुक डोर के महत्व तथा इससे जुड़े हमारे भावनात्मक सरोकार का मर्म रखते हुए, इसे भारतीय अनमोल संस्कृति की बहुमूल्य विरासत बताया। आज की शाम को खुशगवार बनाने हेतु गुवाहाटी महानगर के प्रतिभावान कवि एवं कवित्रियों में किशोर अग्रवाल, भावना शर्मा, मनोज नायाब चाण्डक, प्रेम कुमार, प्रज्ञा माया शर्मा, त्रिप्ती काबरा, रश्मि कांकानी, प्रिया तिवारी ने मंच को नमन करते हुए अपनी भावनात्मक एवं संवेदनशील रचनाओं, गीत एवं मुक्तक से रिश्तों की सुंदरता, संवेदना और मूल्य को शब्दों में पिरोकर सभी दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। किशोर अग्रवाल ने अपने कवितामयी अंदाज से मंच का कुशलता पूर्वक संचालन करते हुए सजल नयनों को छलकने से रोकने तथा गुदगुदाने में अभूतपूर्व कलाकारी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। जेसीआई की रिश्ता केडिया व शिखा अग्रवाल कवित्रियों को भी कविता पाठ करने का मौका मिला। विशेष आकर्षण के रूप में गौरव अग्रवाल ने गीटार के साथ अपनी आवाज एवं अंदाज से दिल जीते। सभी कवियों का अभिनंदन किया गया।
तकरीब 200 सदस्यों और अतिथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम अत्यंत सफल और यादगार लम्हो का साक्षी बना। कार्यक्रम को सफल बनाने में चेयरमैन सुमीत कुमार सेठी, रीजनल चेयरमैन ममता अग्रवाल, सेक्रेटरी सिल्की चौधरी, कोषाध्यक्ष विकास कोठारी ने संयोजकद्वय ऋतिका अग्रवाल और निक्की नाहाटा की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। क्लब सचिव सिल्की चौधरी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम सम्पादित हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें