पूर्वोत्तर मारवाड़ी सम्मेलन की मोरानहाट शाखा के द्विवार्षिकोत्सव तथा आगामी सत्र के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 22 मई को स्थानीय श्री राधा कृष्ण विवाह भवन परिसर में किया गया। मोरानहाट से पवन मोर ओर डिबरुगढ से संदीप अग्रवाल की रिपोर्ट के अनुसार इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा तथा सम्माननीय अतिथि के रूप में प्रांतीय उपाध्यक्ष मुख्यालय विनोद लोहिया, प्रांतीय संगठन मंत्री मनोज काला, क्षेत्र : मंडल ' ए ' एवं मंडल ' एच ' के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ० महेश कुमार जैन और मंडल " ए " के मंडलीय उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल उपस्थित थे।कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि, सम्मानीय अतिथि सहित प्रांतीय संयुक्त मंत्री बीरेन अग्रवाल, प्रांतीय कार्यशाला संयोजक बिमल अग्रवाल , मोरानहाट शाखा के शाखाध्यक्ष अर्जुन भरतीया, सचिव छगनलाल मारोदिया, कोषाध्यक्ष मनोज मिंडिया तथा नव निर्वाचित अध्यक्ष बिनोद अग्रवाल को मंचासीन करवाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शाखाध्यक्ष अर्जुन भरतिया के स्वागत संबोधन से किया गया और फिर अतिथियों का स्वागत करते हुए मातृ शक्ति द्वारा एक मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। पवन मोर द्वारा संचालित इस कार्यक्रम मे प्रांतीय अध्यक्ष , प्रांतीय उपाध्यक्ष मुख्यालय और प्रांतीय संगठन मंत्री को स्मृति चिह्न भेंट किया गया।वहीं अन्य प्रांतीय पदाधिकारियों अनिल पोद्दार , रूपचंद करनानी इत्यादि का करतल ध्वनि से स्वागत किया गया। इसी क्रम में मारवाड़ी सम्मेलन, डिब्रूगढ़ शाखा के सदस्य तथा युवा पत्रकार संदीप अग्रवाल, विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारियों, मोरान की अन्य संस्थाओं के नेतृत्व का सम्मान फ़ुलाम गामोछा पहनाकर किया गया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सभी ने खड़े होकर असम के जातीय गीत " ओ मूर आपुनार देश " का सामूहिक गायन किया गया। शाखा सह सचिव धर्मेश पारीक ने एक शोक प्रस्ताव सभा में रखा और सभी ने खड़े होकर एक मिनिट का मौन धारण करते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शाखामंत्री छगनलालज मारोदिया ने अपनी दो वर्षीय शाखा प्रगति विवरण को बहुत ही अच्छे तरीके से मायड़ भाषा में प्रस्तुत किया।
फिर एक विशेष मातृशक्ति सम्मान की घोषणा करते हुए पवन मोर ने बताया कि हम आज मोरान की मातृशक्ति श्रीमती प्रभावती देवी होलानी का सम्मान करने जा रहे थे लेकिन वो बाहर होने के कारण हम अगले दो चार दिन के बाद उनको ये सम्मान प्रेषित करेंगे। आयोजन की महत्वपूर्ण कड़ी शपथ ग्रहण समारोह का संचालन करते हुए पवन मोर ने मोरान शाखा में 34 नए सदस्यों के जुड़ने की घोषणा की और फिर मंडलीय उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने इन सदस्यों को शपथ दिलाई। नव निर्वाचित अध्यक्ष बिनोद अग्रवाल को प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा द्वारा शपथ पाठ करवाया गया।गृह शाखा की तरफ से, मोरान संगीतमय सुंदरकांड परिवार, महिला सम्मेलन से, युवा मंच से, उनके समधी देवकीनंदन और राजकुमार की तरफ से फूलाम गामोछा पहनाकर नव निर्वाचित अध्यक्ष का सम्मान किया गया। मंडल की ओर से मंडलीय अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल और नवनियुक्त मंडलीय सहायक मंत्री पवन मोर ने एक पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया।
अगली कड़ी में कार्यकारिणी समिति सदस्यों को मनोज काला द्वारा और पदाधिकारियों को बिनोद लोहिया द्वारा शपथ पाठ करवाया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष बिनोद अग्रवाल के संबोधन के पश्चात प्रांतीय अध्यक्ष ने अपना संबोधन रखते हुए कहा कि हम समाज को एक छत्ते के नीचे लाने का कार्य कर रहे हैं और करते रहेंगे। हमें अपने आपको मारवाड़ी समाज के घटक के रूप में नहीं बल्कि बृहतर मारवाड़ी समाज के रूप में स्थापित करना चाहिए । उन्होंने मातृ शक्ति से आह्वाहन किया कि अपनी संस्कृति और संस्कार को बचाए रखने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। पवन मोर द्वारा छात्र प्रतिभा सम्मान का संचालन किया गया जिसके तहत 15 मेट्रिक और 12 हॉयर सेकेंडरी में अच्छे रिजल्ट से उत्तीर्ण होने वाले छात्र छात्राओं को सम्मेलन परिवार द्वारा मोरान संगीतमय सुंदरकांड परिवार के साथ संयुक्त रूप से सर्टिफिकेट, किताब, पेन, चॉकलेट भेंट करते हुए और फूलाम गामोछा पहनाकर सम्मानित किया गया।
अगली पायदान पर अध्यक्षीय पुरस्कार की घोषणा करते हुए ये पुरस्कार प्रदान किए गए। इसमें श्यामलाल मोर और बिरेन अग्रवाल को - चेयरमैन ऑफ द सीजन, सांवरमल मोर को - सलाहकार ऑफ द सीजन, छगनलाल मारोदिया को - सर्वश्रेष्ठ पदाधिकारी, पवन मोर को - सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता, बिमल अग्रवाल को - श्रेष्ठ समन्वयक, मनोज मिंडीया को - श्रेष्ठ पदाधिकारी और मनीष बेड़ीया को विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इसके बाद प्रांतीय उपाध्यक्ष मुख्यालय बिनोद लोहिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ०महेश कुमार जैन और मंडलीय उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल द्वारा सभा को संबोधित किया गया।
वर्तमान से निवर्तमान हुए अध्यक्ष अर्जुन भरतिया ने अपने विदाई भाषण में विगत दो वर्षों में सभी के सहयोग की सराहना करते हुए आनेवाले समय में निवर्तमान अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने का आश्वासन दिया।
पवन मोर द्वारा विशेष अभिनंदन संचालित किया गया जिसमें मोरानहाट शाखा परिवार द्वारा विगत दो वर्षीय कार्यकाल में निवर्तमान अध्यक्ष के योगदान के लिए एक स्मृति चिह्न भेंट करते हुए फुलाम गामोछा पहनाकर सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें