सोयल खेतान
बच्चों के सर्वांगीण विकास साधन हेतु वर्ष 1994की 1 जनवरी को स्थापित व्यक्तिक्रम धर्मी शिशु अनुष्ठान अकनिर कविता घर, असम केंद्रीय समिति (रोहा) की आँहतुगुडी शाखा समिति के तत्वावधान में साप्ताहिक कक्षा में आज अनुष्टित अभिनंदन समारोह में एमबीबीएस और एमए डिग्री प्राप्त कर गौरव बढाने वाली वर्षा दास,ज्योतिस्ना दास सहित हाल ही में घोषित हायरसेकेंडरी और मेट्रिक परिक्षा परिणाम में अच्छे अंक प्राप्त कर गौरव बढाने वाली तिन बेटियाँ क्रमश:अर्चना दास, लीना दास लस्मिता दास का एक एक फुलाम गमछा उढाकर अभिनंदन कर बधाइयां दी।
अभिनंदन समारोह में अकनिर कविता घर असम केंद्रीय समिति रोहा के प्रधान संचालक, शिशुप्रीय, कार्टूनिस्ट अवनि कुमार सईकिया,एकेजी आहँतगुडी शाखा समिति की पूर्व अध्यक्षा चंदना दास,दिपिका दास, सचिव मनिमाला दास,पूर्व सचिव सुमित्रा दास सहित काफी संख्या में नन्हे मुन्नै बच्चें उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें