उपचार से पहले किए गए सुरक्षा के प्रबंध सदा बेहतर होते हैं। इस विषय को ध्यान में रखते हुए सामाजिक कार्यों में अग्रणी संस्था माहेश्वरी महिला समिति, गुवाहाटी (अंतर्गत माहेश्वरी सभा,गुवाहाटी)ने 29 जून को छत्रीबाड़ी स्थित आसाम माहेश्वरी भवन में HVP वैक्सीन ड्राइव का निःशुल्क कैम्प लगाया। भगवान महेश के समक्ष दीप प्रज्वलित कर इस नेक कार्य का आरंभ किया गया।अध्यक्ष बर्षा सोमानी ने स्वागत के साथ सभी का धन्यवाद दिया और बताया कि डॉ कंचन मुरारका के भरपूर सहयोग व मार्गदर्शन से यह कार्य सिद्ध होने जा रहा है साथ ही कहा कि बढ़ते हुए कैंसर से बचाव के लिए यह टीका अत्यावश्यक है ।संयोजक वंदना बिहानी ने कार्यक्रम की सूक्ष्म जानकारी दी तथा बताया कि अपनों को बीमारियों से खोने का दुख मर्मान्तक होता है सो सभी युवतियों को लगवाना चाहिए। सभा अध्यक्ष सीताराम बिहानी ने समिति को धन्यवाद दिया और कहा ऐसा कार्य पहली बार हो रहा है तथा इस सेवा कार्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।मुख्य अतिथि के रूप में पधारे वरिष्ठ डॉ राजेश शर्मा ने सभी को शुभकामनाएं दीं। अतिथियों का फ़ुलम गमछा व उपहार दे कर सम्मान किया गया।
पूरे कार्यक्रम का संचालन सचिव पुष्पा सोनी ने किया।
इस शिविर में 9 - 14 और 15 - 26 बर्ष की 170 बालिकाओं एचपीवी वैक्सीन दिया गया।
डिस्टिक डेवलपमेंट कमिश्नर पारिजात भुइयाँ ने इस कैम्प का निरीक्षण किया तथा ऐसे सेवा कार्य में सदा सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस कार्य में पूर्वांचल उपाध्यक्ष कैलाश काबरा,पूर्वोत्तर मंत्री राजकुमार सोमानी,ट्रस्ट अध्यक्ष भगवान दास दम्मानी,सभा सचिव सुरेन्द्र लाहोटी
संयोजिका मीनाक्षी मिमानी ,शोभा लड्ढा, निवर्तमान अध्यक्ष सरला लाहोटी, तथा समिति ओर समाज के काफी बहने ओर भाई उपस्थिति थे। सभी का भरपूर सहयोग मिला। संपर्क अधिकारी सीमा सोनी ने बताया कि इस शिविर को सभी ने भरपूर सराहा और इस प्रकार महेश्वरी महिला समिति ने समाज हित के कार्यों में एक और सफल प्रकल्प कर दिखाया। समिति के इस प्रकल्प से समाज में बहुत जागरूकता नज़र आई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें