रोहा की बेटी गायत्री प्रजापत का मायुमं ने किया भव्य स्वागत - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

रोहा की बेटी गायत्री प्रजापत का मायुमं ने किया भव्य स्वागत

 


 

  

  सोयल खेतान, रोहा


केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में 6 महिने का प्रशिक्षण ले रोहा उपस्थित हुई रोहा की बेटी गायत्री प्रजापत का हुवा भव्य स्वागत।


रोहा पुरानीचारिआली निवासी भिका और मनफुल प्रजापत की शु कन्या गायत्री प्रजापत अपने मेहनत और लगन के साथ सीआईएसएफ के लिए चयन हो गत 15जनवरी को सीआईएसएफ के प्रशिक्षण के लिए आरटीसी Thakkonam (तामिलनाडु,चैन्नई) गयी और 6महिने के प्रशिक्षण के बाद रविवार को रात्री 10बजे गुवाहाटी एयरपोर्ट से अपने घर रोहा पहुंचने पर पहले से उपस्थित मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं)रोहा शाखा के प्रतिनिधियों ने गायत्री प्रजापत का एक एक फुलाम गमछा, फुलमाला और अभिनंदन पत्र प्रदान कर भव्य स्वागत किया और गायत्री प्रजापत द्वारा मारवाड़ी समाज सहित समस्त रोहा और परिवार का गौरव बढाने पर ढेरों बधाईयां दी।साथ ही गायत्री प्रजापत ने रोहा वासियों के प्यार और आशिर्वाद के लिए धन्यवाद देते हुवे कहा की वह रोहा वासियों का प्यार और आशिर्वाद को ले10दिन के बाद अपनी आगे की ट्रेनिंग के लिए रोहा से रवाना होगी।गायत्री प्रजापत के ईस कृतित्व से समस्त रोहा सहित परिवार वालों में खुशी की लहर व्याप्त है।


स्वागत समारोह में मायुमं रोहा शाखा अध्यक्ष राहुल पोद्दार, सचिव राजेश कुमार प्रजापत, उपाध्यक्ष राधा खेतान,निवर्तमान अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा,सह सचिव प्रवीण प्रजापत, प्रचार मंत्री सोयल खेतान, सलाहकार संदीप खेतान,रोहा मारवाड़ी समाज के सुरेंद्र अग्रवाला,ईंदू अग्रवाला,सविता प्रजापत सहित रोहा मारवाड़ी समाज के पुरुष महिला युवक युवती और परिवार वाले उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें