विश्वानाथ चाराली। स्थानीय होटल ली पैलेस के वातानुकूलित सभागार में आज दिनांक 13 जुलाई 2025 को सुबह 11 बजे से प्रांतीय कार्यशाला "सारथी" का दो मंडल-सी एवं एफ की शाखाओं के लिए संयुक्त रूप से आरम्भ हुआ। प्रांतीय एवं मण्डलीय पदाधिकारीयों तथा आतिथ्य शाखा मारवाड़ी सम्मेलन विश्वनाथ चाराली के अध्यक्ष श्री छतर सिंह पवार एवं महिला शाखा की उपाध्यक्ष श्रीमती अंकिता शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ किया। उद्घाटन सत्र का कुशलतापूर्वक संचालन करते हुए श्री अशोक ने दीप प्रज्जवलित करवा कर भगवान गणेश को नृत्य के माध्यम से मनाने हेतु सुश्री शालिनी अग्रवाल को आमंत्रित किया। सुंदर नृत्य की प्रस्तुति के पश्चात आतिथ्य शाखा अध्यक्ष श्री छतर सिंह पंवार ने आगुंतक सभी बंधुओं तथा सम्मेलन परिजनों का मौखिक स्वागत किया। इससे पूर्व बहनों द्वारा द्वार प्रवेश पर सभी का कुंकुम अक्षत से तिलक कर स्नेहाभिनंदन किया। वरिष्ठजनों का फुलाम गौमछा एवं प्रतिक चिन्ह भेंट कर स्वागत करवाते हुए कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक एवं प्रांतीय महामंत्री श्री रमेश कुमार चांडक, प्रांतिय प्रशिक्षक एवं प्रांतीय कार्यशाला संयोजक श्री विमल अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री छतर सिंह गिड़िया, प्रांतीय संयुक्त मंत्री श्री राजकुमार सराफ एवं श्री विरेन अग्रवाल, मंडल-सी के उपाध्यक्ष श्री मानीक लाल दम्मानी, मंडल-एफ के उपाध्यक्ष श्री निलेश कुमार अग्रवाल एवं सहायक मंत्री श्री संदीप अग्रवाल, प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य श्री सुशील गोलछा का अभिनंदन किया गया। महिला शाखा की बहनों ने असम राज्य गान की प्रस्तुति दी जिसके सम्मान में सदन ने खड़े होकर सामुहिक रूप गायन किया। मंडलीय उपाध्यक्ष श्री निलेश अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में सदन को जानकारी देते हुए बताया कि मंडल-सी एवं मंडल-एफ को मिला कर कुल 16 शाखाओं से 95 प्रतिनिधियों ने अंशग्रहण किया है। इसके अलावा बहु संख्या में विश्वानाथ चाराली के कार्यकर्ता उपस्थित है। उन्होंने सभी से प्रशिक्षण कार्यशाला का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए मन में उठ रही हर जिज्ञासा को सदन पटल पर रखने को प्रेरित करते हुए सभी का अभिनंदन किया।
प्रशिक्षण कार्यशाला का आरम्भ करते हुए प्रांतीय प्रशिक्षक श्री विमल अग्रवाल ने सम्मेलन की अवधारणा, निर्माण से लेकर संचालन, विधान-संविधान, उद्देश्य, कार्य प्रणाली, समाज उन्नति उत्थान व राष्ट्र निर्माण में महती भूमिका पर अपनी बातें रखते हुये शाखाओं को सम्मेलन दर्शन करवाते हुए उनकी जानकारी को और विस्तार दिया। उनके सम्बोधन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत मास्टर युवल अग्रवाल ने नृत्य प्रस्तुत किया तथा तेजपुर शाखा उपाध्यक्ष श्री उगम जैन ने स्व रचित गीतिका को सुना कर सभी को गुदगुदाया। वहीं रांगापाड़ा शाखाध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण पारिक ने राजस्थानी लोक गीत गा कर सबको रिझाया। इसके बाद दुसरे सत्र के प्रशिक्षण कार्यशाला का आगाज करते हुए श्री रमेश कुमार चांडक ने मिटींगस् एण्ड प्रोटोकॉल पर बहुत बारीक जानकारी देते हुए सभा संस्थाओं की बैठकों कै रोचक बनाने, कम समय में महत्वपूर्ण रिजल्ट लाने, के लिए बैठकों से पूर्व तथा बैठकों के दौरान तथा बैठकों के बाद के कार्यों तथा नियमों को उदाहरण सहित बताते हुए पूरे सदन की इसमें महती भागिदारी करवाई। तेजपुर शाखा अध्यक्ष श्री सुनील सराफ ने भी अपने अनुभवों को साझा किया।
भोजन अवकाश के पश्चात तिसरे सत्र में मंडलीय उपाध्यक्ष श्री निलेश अग्रवाल के निर्देशन में "एक दशक और दिशा" के अन्तर्गत ग्रुप बनाकर समाजिक परिचर्चा करवाते हुए आने वाले दशक में जब सम्मेलन शताब्दी वर्ष मनायेगा तब हम सभी सम्मेलन का क्या स्वरूप देखना चाहते हैं तथा इसके लिए क्या और कैसे करना है पर पांच ग्रुप में सदन को विभाजित करते हुए प्रत्येक ग्रुप में एक लिडर बना कर दस मिनट चर्चा करवा कर महत्वपूर्ण पोइंट तैयार करवाये, इसके पश्चात सभी ग्रुप लिडरो ने अपने ग्रुप के सुझावों को सांझा किया। इस प्रकार कुल 26 तरह के सुझाव एक घंटे में सदन की प्रापर्टी बनें, ये एक रचनात्मक कार्य रहा तथा समाज में जन जागरण अभियान की सार्थक ब्यार भी इस कार्यक्रम से चर्चा के रूप में शाखाओं में फैलेगी तथा सम्मेलन भी इन सुझावों पर विचार कर कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर सकेगा।
चतुर्थ सत्र समापन्न सत्र के रूप में आरंभ करते हुए संचालक श्री अशोक व्यास ने दो प्रतिभागी को विचार व्यक्त करने का अवसर दिया जिसमें कालियाबोर शाखा के श्री अमिल शर्मा तथा तेजपुर शाखा के श्री सुनील पाटनी ने अपने विचार रखे। इसके पश्चात मंडल-एफ के सहायक मंत्री श्री संदीप अग्रवाल, मंडल-सी के उपाध्यक्ष श्री मानीक लाल दम्मानी, संयुक्त मंत्री श्री राज कुमार सराफ, श्री विरेन अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री छतर सिंह गिड़िया ने सम्बोधित करते हुए आज की कार्यशाला पर विचार रखे। महिला शाखा सचिव श्रीमती प्रेम जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यशाला समापन् पर सामुहिक राष्ट्र गान हुआ। हाई टी पर चर्चा के पश्चात सभी रवाना हुए। ये प्रेष विज्ञप्ति सर्व साधारण की जानकारी हेतु शाखा उपाध्यक्ष श्री दिलीप शर्मा द्वारा जारी।
कार्यशाला में उपस्थित कुल 16 शाखाओं में सिलापथार, धेमाजी, धेमाजी महिला, लखीमपुर, बिहपुरिया-नारायणपुर, नाहरलगन-ईटानगर, नाहरलगन-ईटानगर महिला, गोहपुर, कालियाबार, मंगलदई, ढेकियाजूली, तेजपुर, रांगापाड़ा , विश्वनाथ चाराली व विश्वनाथ चाराली शाखा के प्रतिनिधी उपस्थिति थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें