रमेेश मुन्दड़ा
होजाई। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की होजाई शाखा ने आज स्थानीय जुगल किशोर केडिया स्मृति भवन में फैशन एंड लाइफ़स्टाइल प्रदर्शनी व सेल हेतु 18 स्टॉल लगाए जिसमें होजाई के अलावा गुवाहाटी,नगांव, जोरहाट, रोहा आदि जगहों से महिलाएं अपनी-अपनी स्टॉल लगाने के लिए पहुंची। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन समाज की वरिष्ठ गायत्री देवी सरावगी व गायत्री देवी छावछरीया ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया साथ ही सभी सदस्यों ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान हमारे संवाददाता से बात करते हुए उन्होंने हम काफी खुशी हुई कि हमें कार्यक्रम में अतिथि आमंत्रित किया गया। हम इस संस्था की कार्यक्रमों की सफलता की कामना करते हैं। मारवाड़ी महिला सम्मेलन होजाई शाखा की अध्यक्षा प्रियंका सरावगी व प्रोजेक्ट संयोजक प्रतिभा राठी व ज्योति सुरेका सहीत सदस्यों ने कहा मारवाड़ी महिला सम्मेलन की होजाई शाखा का उद्देश्य संस्था के उत्थान हेतु ऐस कार्यक्रम करने है जिससे महिलाऐं सशक्त हो सके।
उन्होंने कहा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से उक्त कार्यक्रम विगत कई वर्षों से आयोजित कर रहे हैं साथ ही ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से हमें आपस में जुड़ने के साथ-साथ आपसी अनुभवों को साझा करने का एक अवसर प्राप्त होता है।
इस दौरान प्रियंका सरावगी व सचिव प्रियंका बेरीवाल ने सभी को अवगत कराया कि कैसे मारवाड़ी महिला सम्मेलन समाज हित में लगातार कार्य करती जा रही है। इस दौरान कार्यक्रम में विशेष समाजसेवी कामाख्या कामाख्या प्रसाद सरावगी व कई संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें