रमेश मुन्दड़ा
होजाई। होजाई बालिका महाविद्यालय की बांग्ला ऑनर्स कोर्स की छात्रा दीया पाल ने गुवाहाटी विश्वविद्यालय के तहत बीए फाइनल परीक्षा 2025 में 7 वीं रैंक हासिल की। उसके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से होजाई के साथ-साथ होजाई बालिका महाविद्यालय व उसे परिवार के लोगों में खुशी के लहर है। गौरतलब है , बीए फाइनल परीक्षा 2025 के नतीजे जुलाई 3 को घोषित हुए थे। होजाई बालिका महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य दीपक कुमार हजारिका व बांग्ला विभाग के प्रमुख डॉ पीयूष नंदी व होजाई बालिका महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने दीया पाल को उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। होजाई बालिका महाविद्यालय के संचालन समिति के अध्यक्ष सुशोभन सरकार ने भी इस शानदार उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और बांग्ला विभाग को भी धन्यवाद दिया है। उल्लेखयोग्य है, दिया होजाई के तारा मिल रोड निवासी विनोद पाल और श्रीमती तापसी पाल की पूत्री हैं। उल्लेखनीय है कि होजाई बालीका महाविद्यालय के बंगाल विभाग ने बीए फाइनल परीक्षा में सत प्रतिशत परिणाम हासिल किए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें