एकल अभियान, पूर्वोत्तर प्रभाग का समिति प्रशिक्षण सत्र संपन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

एकल अभियान, पूर्वोत्तर प्रभाग का समिति प्रशिक्षण सत्र संपन्न


गुवाहाटी। एकल अभियान पूर्वोत्तर प्रभाग का समिति प्रशिक्षण शिविर हरियाणा भवन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर ईस्ट, वेस्ट, साउथ पूर्वोत्तर संभाग समितिके कुल- 51 समिति पदाधिकारियों के उपस्थिति में बहुत ही प्रभावी रूप से संपन्न हुआ। शिवीर मे समिति प्रशिक्षण सत्र- 2025 के उद्घाटन समारोह की आयोजन समिति की अध्यक्षा श्रीमती रीना भौमिक और संभाग व चैप्टर की महिलाओं द्वारा भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन से सत्र का शुभारंभ हुआ । मंच पर आसीन थे। पूर्वोत्तर प्रभग के अध्यक्ष अमल वैश्य , आयोजन समिति की अध्यक्षा रीना भौमिक,एकल अभियान के केन्द्रीय कार्यकारिणी उपाध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल, महामंत्री व केन्द्रीय अभियान प्रमुख डा. ललन शर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक नृपेन बर्मन, वनबंधु परिषद गुवाहाटी चैप्टर के अध्यक्ष नीरज चमड़ीया और चैप्टर महिला समिति की अध्यक्षा चांदा अग्रवाल उपस्थित थी। प्रथम सत्र का विषय एकल अभियान की अवधारणा, लक्ष्य- उद्देश्य, कार्य पद्धति, संरचना और समिति प्रशिक्षण था। इस विषय का प्रतिपादन डा. ललन शर्मा ने बहुत ही प्रभावी रूप से किया है। द्वितीय सत्र का विषय संच, अंचल, भाग और संभाग की कार्यकारिणी एवं अभियान समिति के कार्य एवं कार्यक्रम था। इस विषय का प्रतिपादन दीप कुमार ने बहुत ही विस्तार पूर्वक किया। तृतीय सत्र का विषय कार्यलय व्यवस्था, कार्य समीक्षा, कार्य योजना, प्रस्ताव व निर्णय प्रक्रिया था। इस विषय का प्रतिपादन आशीष मिश्रा ने कम समय में ही समिति करते हुए पदाधिकारियों से भी प्रश्न उत्तर लेकर स्पष्टता प्रदान की समापन सत्र के साथ अभिभावक योजना, नियमित बैठक इस विषय को केन्द्रीय कार्यकारिणी उपाध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल ने बहुत ही सरल भाषा में प्रस्तुत किया। केन्द्र- प्रभाग की निर्देशनाओं का अनुपालन, समय देने का संकल्प व बौद्धिक इस विषय को अपना बौद्धिक द्वारा केन्द्रीय अभियान प्रमुख डा.. ललन शर्मा ने प्रतिपादन करते हुए समापन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें