सोयल खेतान, रोहा
रोहा के चापरमुख में आसु और नुपुर नृत्य कला केंद्र का 7दिवसीय ग्रीष्मकालीन नृत्य और योग कार्यशाला का सफल समापन हुवा और समस्त क्षेत्र नन्हे मुन्नै बच्चों के गीत नृत्य से मुखरित हो गया।
चापरमुख स्थित बी बी हंसरीया हायरसेकेंडरी में रोहा आंचलिक आसु और नुपुर नृत्य कला केंद्र के सहयोग में गत 11जुलाई से शुरु 7दिवसीय ग्रीष्मकालीन नृत्य और योग कार्यशाला के आज अंतिम दिन अपराह्न 3बजे से रोहा आंचलिक आसु अध्यक्ष संजय कुमार काकोति और नुपुर नृत्य कला केंद्र की मुख्य प्रशिक्षक सिमि राजवंशी के संचालन में अनुष्टित कार्यशाला समापन समारोह में उदीयमान कंठशिल्पी लारा शर्मा ने गीत परिवेशन करने के साथ ही कार्यशाला में हिस्सा लेने वाले नन्हे मुन्नै बच्चों ने 7दिवसीय नृत्य और योग का प्रशिक्षण ले आज अपने प्रतिभा को दर्शाते हुवे गीत नृत्य और योगासन की प्रस्तुति दी सभी मंत्रमुग्ध करने के साथ गीत नृत्य से समस्त क्षेत्र मुखरीत कर दिया और कार्यशाला में हिस्सा लेने वाले प्रशिक्षार्थीयों को मानपत्र प्रदान किया गया।
नुपुर नृत्य कला केंद्र के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना परिवेशन के साथ शुरु कार्यशाला समापन समारोह में बी बी हंसरीया हायरसेकेंडरी की अध्यक्षा मालारानी बोरा,अखिल तिवा छात्र संघ के सलाहकार प्रह्लाद कुमार मशरंग,मास केंद्रीय समिति के सचिव प्रधान लखी प्रसाद डेका, रोहा आंचलिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार शर्मा, रोहा का सुपुत्र तथा दुबई में ईंराजी विषय शिक्षक कंकन काकोति,पत्रकार फुनु शर्मा,सोयल खेतान,नव ज्योति भुंया,नुपुर नृत्य कला केंद्र की मुख्य प्रशिक्षक सिमि राजवंशी,रोहा आसु सचिव भारत वरूबा सहित कार्यशाला में प्रशिक्षण लेने वाले सैकड़ों नन्हे मुन्नै बच्चे, अविभावक अविभाविका और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें