गुवाहाटी। समाज मे बढ चढ कर समाजिक कार्य मे योगदान देने मे आगे मारवाङी महिला एकता मंच ने कैंसर पिङीत बच्चो को उनकी तन्दुरूस्ती के लिये सूखे मेवे दिये। सदस्योंओ ने कुछ पल बच्चो के साथ बिताये एवम उन्हे रामराम की एक से इक्कीस की माला कैसे की जाती है ये समझाया और रोज एक माला जपने की आदत बच्चो मे डाले ,ये बच्चो के माता पिता को सिखाया।इस अवसर पर एकता मंच की अध्यक्ष सरोज मित्तल, संरक्षक सरला काबरा, कोषाध्यक्ष रुपा गग्गड, उपाध्यक्ष मंजु पाटनी, आशा जैन,अमिता अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, कोमल गुप्ता, रंजना सारडा, नीलम अग्रवाल, ललीता अग्रवाल, चंदा सिकरिया,मंजु हरलालका एवम अतिथी अनुपमा जैन उपस्थित थी। यह जानकारी प्रचार मंत्री संतोष धानुका ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें