सोयल खेतान,रोहा
रोहा में आज से हेंगुल हाईताल का 10दिवसीय ग्रीष्मकालीन विशेष नृत्य और नाट कार्यशाला का शुभारंभ हुवा।
वर्ष 2019से नवप्रजन्म के नन्हे मुन्नै बच्चे और युवक युवतीयों को नृत्य और नाटक के आग्रही करने के उद्देश्य से नृत्य और नाट कार्यशाला आयोजन करते आने के क्रम में हेंगुल हाईताल के तत्वावधान में रोहा आदर्श शिशु विकास केंद्र परिसर में 10दिवसीय ग्रीष्मकालीन विशेष नृत्य और नाट कार्यशाला का शुभारंभ हुवा।
ईस उपलक्ष में प्रात:10बजे हेंगुल हाईताल के सचिव संजय बोरा के संचालन में अनुष्टित कार्यशाला उद्घाटन समारोह में बारहपुजिया हायरसेकेंडरी के अध्यक्ष तथा विशिष्ट नाट्यशिल्पी कुमोद बरदलै ने उद्घाटन करने के साथ ही आज प्रथम दिन के कार्यशाला में रोहा के विभिन्न प्रांतों से आये 50से अधिक नन्हे मुन्नै बच्चों और युवक युवतीयों को नाट्य शिल्पी संतराम दास ने नृत्य और नाटक का प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला उद्घाटन समारोह में अखिल असम आसु के पूर्व सह सचिव मृदुल हाजरीका, नाट्यकार चंदन ज्योति भुंया,नाट्यकर्मी पंकज बरदलै,असीम हाजरीका,रुबुल कुमार दास,नृत्य प्रशिक्षक प्रांजल बोरा,संजय मेधी सहित हेंगुल हाईताल के सदस्य सदस्या, रोहा के विभिन्न प्रांतों से आये नन्हे मुन्नै बच्चे, युवक युवती, अविभावक अविभाविका और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
हेंगुल हाईताल के सचिव संजय बोरा ने बताया की 10दिवसीय कार्यशाला में कई प्रशिक्षु प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें