वनबंधु परिषद की साधारण सभा संपन्न,नीरज चमडिया बने नव नियुक्त अध्यक्ष - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

वनबंधु परिषद की साधारण सभा संपन्न,नीरज चमडिया बने नव नियुक्त अध्यक्ष

 



गुवाहाटी। वनबंधु परिषद गुवाहाटी चैप्टर की विशेष साधारण सभा होटल पराग कान्टीनेन्टल में आयोजित हुई। जिसमें बड़ी संख्या में सदस्यों के अलावा कलकत्ता से विशेष रूप से पधारे परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व वर्तमान संरक्षक सज्जन कुमार बंसल, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रमेश कुमार माहेश्वरी, राष्ट्रीय युवा संयोजक नीरज हारोदीया की गरिमापूर्ण उपस्थिति में सम्पन्न इस सभा में वर्ष २०२५-२७ के लिये गुवाहाटी चैप्टर की कार्यकारिणी का गठन किया गया। नीरज चमड़िया ने आगामी सत्र के लिये अध्यक्ष का दायित्व ग्रहण किया। 


साथ ही बाबु लाल नवलखा, अरुण अग्रवाल , सुनील अग्रवाल जी को उपसभापति एव अजय पोद्दार को सचिव, प्रेमलता अग्रवाल को संयुक्त सचिव, डॉ आयुष सराफ को कोषाध्यक्ष एव अंकित पटवारी को संयुक्त कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया।नव नियुक्त कार्यकारिणी को राष्ट्रीय संरक्षक सज्जन बंसल ने शपथ पाठ करवाया।सभा में अधिकतर चार्टर्ड अकाउंटेंट ने परिषद की सदस्यता ग्रहण की और परिषद द्वारा समर्थित एकल विद्यालयों के माध्यम से गाँव गाँव तक पंचमुखी शिक्षा के प्रसार में अपना योगदान देने की शपथ ली। आदर्श अग्रवाल को युवा संयोजक का दायित्व सौंपा गया।


राष्ट्रीय संयोजक सज्जन बंसल ने एकल अभियान के तहत संपूर्ण राष्ट्र में चल रहे कार्यों पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान परिस्थितियों में उनकी आवश्यकता और महत्व पर बल दिया।राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रमेश माहेश्वरी ने वनबंधु परिषद की कार्य योजना एवं कार्य प्रणाली पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर समर्पण की भावना के साथ देश निर्माण के इस महत् कार्य में अपनी अपनी आहुति देनी होगी। यही समय की माँग है। माहेश्वरी ने जानकारी दी कि श्री हरि सत्संग समिति (पूर्वोत्तर) अब एकल  अभियान और बनबधु परिषद् का अंग नहीं है और यह स्वतंत्र रुप से कार्य कर रही है। एकल अभियान के अंतर्गत देश भर में संस्कार शिक्षा का काम एकल श्री हरि वनवासी विकास ट्रस्ट जिसका मुख्यालय मुंबई में है के द्वारा संचालित है।नीरज हारोदिया ने महत्वपूर्ण तथ्यों एवं आँकड़ो के साथ अपनी बात रखते हुए बताया कि भारत में इस समय एक नये युग का आरंभ हूआ है और इस स्वर्णिम काल को स्थायी रूप से आगे ले जाते हुए भारत को विश्व गुरू के स्थान पर स्थापित करने की ज़िम्मेदारी आजके युवा ओं की है। गुवाहाटी चैप्टर में युवाओं के जुड़ने से उन्होंने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की एवं शुभकामनाएँ दी।


नव निर्वाचित अध्यक्ष नीरज चमड़िया ने उन्हें अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपने पर सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा आश्वासन दिया कि केंद्र द्वारा निर्धारित नीति नियमों का पालन करते हुए उनके दिशा निर्देशन में चैप्टर को निरंतर आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। चमड़ीया ने वनबंधु परिषद व एकल अभियान के उद्देश्यों और कार्यप्रणाली के बारे में सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें