शक्ति संघ की साधारण सभा संपन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

शक्ति संघ की साधारण सभा संपन्न

 


पूजा माहेश्वरी 

महेश भजनका अध्यक्ष व विकास अग्रवाल सचिव मनोनीत 

           

नगांव। शहर की धार्मिक संस्थाओ में से एक शक्ति संघ की वार्षिक साधारण सभा सोमवार को एक निजी रेस्टोरेंट में संध्या 7 बजे से आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता करते हुए अजय मित्तल ने उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया । तत्पश्चात सभा आरम्भ हुई । कोषाध्यक्ष अनिल रातुसरिया ने पिछले वर्ष का आय व्यय का ब्यौरा सभा के समक्ष रखा । जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। तत्पश्चात अजय मित्तल द्वारा पुरानी समिति भंग कर नई कार्यकारिणी समिति का गठन करने की प्रक्रिया आरंभ की । जिसके तहत सभा से अध्यक्ष पद के लिए सभी ने एक मत से महेश भजनका का नाम प्रस्तावित किया गया, जिसका सभी ने तालियों के साथ समर्थन किया और इस प्रकार आगामी सत्र के लिए महेश भजनका को अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया । उल्लेखनीय है श्री भजनका पिछले 27 वर्षो से सचिव पद पर रहते हुए संगठन का कार्यभार संभाला था। सभा मे बाद सचिव पद के लिए अजय मित्तल ने विकाश अग्रवाल (चापरमुख) का नाम प्रस्ताव किया जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया, कोषाध्यक्ष पद हेतु विगत कई वर्षों से इस पद को संभालने वाले अनिल रातुसरिया को बरकरार रखा गया । महिला समिति की अध्यक्ष के रूप में वंदना पेड़ीवाल तथा सचिव नेहा महर्षि को मनोनीत किया गया ।


 अध्यक्ष ने अपने संबोधन में आगामी 27 अगस्त को श्रीगणेश चतुर्थी होने की बात करते हुए कहा कि इस वर्ष दो दिवसीय कार्यक्रम के साथ श्री गणेश महोत्सव आयोजित किया जाएगा और तीसरे दिन विसर्जन का कार्यक्रम होगा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ नित्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। भंडारे एवं सवामाणी का भी भोग लगाया जाएगा अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा हेतु सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वें जल्द से जल्द कार्यक्रमों की रुपरेखा सुनिश्चित कर उसकी जानकारी प्रेषित करें। अन्य विभिन्न चर्चाओं एवं विचार विमर्श के पश्चात सभा संपन्न हुई। नवनियुक्त कुछ पदाधिकारी इस प्रकार से है । जगदीश प्रसाद सोलंकी, सुरेश भजनका,मालचंद अग्रवाल व रंजीत लोहिया सभी उपाध्यक्ष, अश्विनी भजनका व निकेश भजनका संयुक्त सचिव, अशीष मित्तल व शंकरलाल भजनका सह कोषाध्यक्ष। धन्यवाद ज्ञापन नवनियुक्त सचिव विकास अग्रवाल द्वारा प्रेषित किया गया । इस आशय की जानकारी अध्यक्ष महेश भजनका द्वारा प्रेषित की गई है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें