राज्य श्री शिक्षा भूषण डॉ. अशोक सराफ का मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा द्वारा सम्मान - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

राज्य श्री शिक्षा भूषण डॉ. अशोक सराफ का मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा द्वारा सम्मान

 


गुवाहाटी। मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी शाखा के लिए यह अत्यंत गौरव एवं भावुकता का क्षण रहा, जब समाज के वरिष्ठ शिक्षाविद्, सादगी, सेवा और समर्पण के प्रतीक डॉ. अशोक सराफ को राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2025 का राज्य श्री शिक्षा भूषण सम्मान” प्रदान किया गया।


यह सम्मान केवल उनके व्यक्तित्व का नहीं, अपितु पूरे मारवाड़ी समाज की शिक्षा, सेवा एवं संस्कारों की गौरवशाली विरासत का सम्मान है।इस अवसर पर उनके निवास स्थान पर सम्मेलन की गुवाहाटी शाखा द्वारा एक सादगीपूर्ण किन्तु अत्यंत भावुक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में शाखा के समस्त पदाधिकारी, वरिष्ठ सदस्य एवं समाजसेवी भावनाओं से ओतप्रोत होकर उपस्थित हुए।


समारोह मे अध्यक्ष शंकर बिड़ला, सलाहकार पितराम केडिया एवं नारायण सिंह नरूका,उपाध्यक्ष प्रदीप भुवालका,सचिव सूरज सिंघानिया,रक्तदान समिति संयोजक बजरंग सुराणा,निवर्तमान सचिव अशोक सेठिया, विनोद जिंदल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार तिवाड़ी वरिष्ठ समाजसेवी निर्मल तिवाड़ी उपस्थित थे।सभी सदस्यों ने डॉ. सराफ को असम का पारंपरिक गमछा, प्रतीक चिह्न एवं सोराय भेंट कर उनका सम्मान किया।


अध्यक्ष शंकर बिड़ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ. सराफ जैसे व्यक्तित्व समाज के दीपस्तंभ हैं, जो अपने विचारों, कर्मों और सेवा से हमें दिशा दिखाते हैं। उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि सच्ची शिक्षा वही है जो सेवा बन जाए और सच्चा धर्म वही है जो दूसरों के लिए जिया जाए।डॉ. सराफ ने कहा कि “सम्मेलन को आज की आवश्यकता के अनुरूप स्थायी, सतत और योजनाबद्ध कार्यक्रमों की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए, ताकि हम समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सेवा की भावना पहुँचा सकें।


यह मेरा सौभाग्य है कि मैं इस परिवार का हिस्सा हूँ और भविष्य में हर कदम पर सम्मेलन के लिए पूर्ण सहयोग करता रहूँगा।”

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें