गुवाहाटी सैनिटरी हार्डवेयर मर्चेंट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

गुवाहाटी सैनिटरी हार्डवेयर मर्चेंट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित

 


कार्यसमिति बैठक में सर्वसम्मति से सिद्धार्थ नवलगढ़िया चुने गए अध्यक्ष


गुवाहाटी। गुवाहाटी सैनिटरी हार्डवेयर मर्चेंट एसोसिएशन (जीएसएचएमए) के सत्र 2025-27 के लिए कार्यकारिणी समिति के प्रस्तावित चुनाव से पूर्व ही कार्यसमिति के लिए 21 सदस्य निर्विरोध चुने गए। 21 सदस्यों के निर्विरोध कार्यकारिणी घोषित होने के बाद कार्यसमिति बैठक में सर्वसम्मति से युवा व्यवसायी सिद्धार्थ नवलगढ़िया को अगले सत्र के लिए अध्यक्ष के रूप में चुना गया।


इससे पूर्व चुनाव अधिकारी ओम प्रकाश लोहिया व सुनिल अग्रवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि आगामी सत्र के लिए 21 सदस्यों की कार्यकारिणी हेतु 21 ही नामांकन प्राप्त हुए और सभी वैध पाए गए। ऐसे में चुनाव की आवश्यकता नहीं पड़ी और सभी उम्मीदवार निर्विरोध कार्यकारिणी सदस्य को रूप में चुने गए। निर्वाचित हुए 21 सदस्यों की नई कार्यकारिणी में सिद्धार्थ नवलगढ़िया, पंकज केड़िया, विष्णु उपाध्याय, चेतन पारिक, अरविंद सियोटिया, दीपक खेमका, देवेश कुमार बजाज, सेंकी बजाज, विवेक पारीक, आशिष खाखोलिया, विनय कुमार हरलालका, आशिष गोयल, गौरव सियोटिया, नीतेश जैन, सचिन खेतान, महावीर प्रसाद शर्मा, विकास कुमार कोठारी, सुमित गोयल, सुमित झंवर, रवि विजय व आयुष अग्रवाल शामिल हैं।


चुनाव अधिकारी ओम प्रकाश लोहिया व सुनिल अग्रवाल ने सभी नवनियुक्त कार्यकारिणी सदस्यों को अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रषित की। वहीं जीएसएचएमए के निवर्तमान अध्यक्ष नारायण सिंह नारुका ने नव मनोनित सभी कार्यकारिणी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि नई टीम संस्था के हितों के लिए कार्य करते हुए संगठन को और मजबूत एवं ऊंचाइयों पर ले जाएगी।


वहीं निवर्तमान मंत्री शंकर बिड़ला ने कहा कि 21 सदस्यों की नई कार्यकारिणी में इस बार सभी युवा चेहरे हैं। ऐसे में उन्होंने आशा जताई कि सभी मिलकर एक नई ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे, जिसका लाभ संस्था को मिलेगा।


इधर कार्यकारिणी बैठक में अध्यक्ष चुने जाने के बाद अपने संबोधन में नवनियुक्त अध्यक्ष सिद्धार्थ नवलगढ़िया ने संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उसे सौंपी गई है उसका निर्वाहन वह पूरी निष्ठा एवं इमानदारी के साथ करेगा। साथ ही उन्होंने आशा जताई कि उनके कार्यकाल के दौरान संस्था के पूर्व पदाधिकारियों का निरंतर मार्गदर्शन मिलेगा एवं साथी सदस्यों के सहयोग से वे गुवाहाटी सैनिटरी हार्डवेयर मर्चेंट एसोसिएशन को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने में कामयाब होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें