पवन मोर
द्वारा डॉक्टर्स और चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का सम्मान
मोरान। विश्व चार्टर्ड एकाउंटेंट्स दिवस और विश्व डॉक्टर दिवस के अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन मोरान हाट शाखा और मारवाड़ी युवा मंच मोरान हाट शाखा के संयुक्त तत्वाधान में मोरान में बसे हुए समाज के साथ साथ इतर समाज के डॉक्टर्स और चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का सम्मान श्री राधाकृष्ण विवाह भवन परिसर में स्थित कार्यालय कक्ष में किया।
सबसे पहले पहली कड़ी में हमारे सम्मेलन परिवार के प्रतिनिधि - बिनोद अग्रवाल, अर्जुन भरतिया, सुशील बेड़ीया, पवन मोर और संजय अग्रवाल दोपहर 1 बजे मोरान से इतर समाज के वरिष्ठ डॉक्टर ननी गोपाल कलिता के चैंबर में जाकर वहां मरीजों के सामने उनका सम्मान किया। इस पर डॉक्टर कलिता ने मारवाड़ी समाज की असम के विकाश में योगदान की भूमिका को सराहते हुए इस सम्मान हेतु अपनी कृतज्ञता जताई ।
दूसरे चरण में अपराह्न 4.15 बजे से संध्या 6 बजे तक विवाह भवन परिसर में चले अभिनंदन व आभार समारोह में सम्मेलन तथा मंच परिवार के अजय गाड़ोदिया, अर्जुन भरतिया, बिनोद अग्रवाल, विजय मोर, सुशील बेड़ीया, छगनलाल माड़ोदिया, पवन मोर, राजकुमार मोर, संजय अग्रवाल, प्रभा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, रेखा बेड़िया, रितु पोद्दार, स्वीटी शर्मा, रिंकी अग्रवाल, अर्चना गाड़ोदिया, खुशबू जैन, नीरज बेड़िया, मनीष बेड़िया इत्यादि की उपस्थिति में सभी सदस्य सदस्याओं ने इस विशेष दिवस पर अपनी अपनी बातें साझा की।
इसके बाद उपस्थित चार्टड एकाउंटेंट्स - अशोक मोर, अखिल मुनका, शंभु सुरेका, लौकिक पोद्दार तथा रुचि गाड़ोदिया अग्रवाल ने अपने अपने संबोधन में अपने प्रोफेशन के प्रति अपने कर्तव्यों तथा जिम्मेदारियों के प्रति हमेशा जागरूक बने रहने का संकल्प दोहराते हुए सम्मेलन तथा मंच का आज के इस आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया।
अगली कड़ी में डॉक्टर्स ग्रुप से - डा० रोहित पसारी, डा० भावना अग्रवाल पसारी, डा० नैंसी अग्रवाल, डा० चेतना बेड़िया और डा० रिहा कसेरा अग्रवाल ने इस अवसर पर अपने अपने उदगार रखते हुए कहा कि किसी भी प्रोफेशन लाइन की बात हो या व्यापार की अन्य क्षेत्र की - स्ट्रगल बहुत करना होता है और हमें धैर्य नहीं खोना चाहिए। बाधाएं आएगी, उतार चढ़ाव भी आएंगे लेकिन हमें विचलित हुए बिना अपने कर्म पर ध्यान केंद्रित करते हुए आगे बढ़ते जाना है।इसके बाद एक एक करके सभी डॉक्टर्स तथा चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को सम्मेलन परिवार द्वारा फूलम गमछा पहनाकर तथा मंच परिवार द्वारा एक एक उपहार भेंट करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया। अंत में जलपान के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया।
आज के सम्मान की कड़ी में कुछ प्रतिभाएं उपस्थित नहीं हो पाई जिनमें - डा० विजय सिंघल, सीए सारंग मोर, सीए पूरब अग्रवाल थे। उनको बाद में उनके घर जाकर सम्मान देने का निश्चय किया गया।
आज इस सम्मान समारोह में समाज की एक प्रतिभा - सुश्री भूमिका बेड़िया आईसीए को भी उनके घर जाकर सम्मानित किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें