आगामी सत्र के लिए पवन गोयनका राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की अखिल भारतीय समिति की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। यह बैठक सत्र 2023—25 की आखिरी बैठक थी। इस बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लोहिया ने कहा कि बदलते समय के साथ-साथ सम्मेलन की गतिविधियों में भी निखार आ रहा है एवं प्रांतो की गतिविधियां तेज गति से आगे बढ़ रही है। साथ ही साथ उनकी कार्यशैली में दक्षता भी बढ़ी है। उन्होंने बताया कि इस सत्र में अभी तक 5000 नए सदस्य बने हैं। पूर्वोत्तर, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं उत्कल प्रदेश की शाखाओं में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। विशेषकर पूर्वोत्तर प्रांत में नए-नए पदक्षेप के अंतर्गत समाज के प्रत्येक परिवार से कम से कम एक सदस्य को सम्मेलन से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
सत्र 2023-25 की गतिविधियों के विषय में विस्तार से बताते हुए कहां की अनेको क्षेत्रों में इस सत्र में रिकॉर्ड काम किए गए हैं। अनेकों नए प्रकल्प लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस सत्र में राष्ट्रीय पदाधिकारियो द्वारा अभूतपूर्व ढंग से प्रांतो एवं शाखाओं का दौरा किया गया है जिसके फलस्वरूप एक व्यापक संपर्क स्थापित होने में सफलता मिली हैं। इसका सकारात्मक फल देखने को मिल रहा है। इसके लिए उन्होंने अपनी पूरी टीम एवं सभी प्रांतो के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया।
बैठक में सम्मेलन के आगामी सत्र 2025—27 के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए नियुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप जीवराजका ने चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देते हुए अगले सत्र के लिए पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन कुमार गोयनका, दिल्ली को राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि सभी 18 प्रांतो से श्री गोयनका के नाम का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार लोहिया ने इस अप्रतिम सफलता के लिए उन्हें हार्दिक बधाई दी एवं आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में सम्मेलन नई ऊंचाइयां प्राप्त करेगा। बैठक में उपस्थित सम्मेलन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सराफ निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी, राष्ट्रीय उपाध्यक्षगण, प्रांतीय अध्यक्ष गण एवं सभी उपस्थित सदस्यों ने भी श्री गोयनका को बधाई दी एवं पुष्प गुच्छ के साथ उनका अभिनंदन किया। पूर्वोत्तर प्रांत की तरफ से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मधुसूदन सीकरिया तथा प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा ने असमिया परंपरा के अनुसार गुलाम गमछा भेंट कर श्री गोयनका का अभिनंदन किया।
नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गोयनका ने अपने संबोधन में सभी सदस्यों से आग्रह किया कि हम सम्मेलन में सबको साथ लेते हुए आगे बढ़ेंगे। उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं का भी उल्लेख करते हुए सभासदों से भी लिखित सुझाव प्रेषित करने का आग्रह किया। सभी सदस्यों एवं प्रांतीय पदाधिकारीगण के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए उनके सहयोग की कामना की।
इसके पहले राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी ने महामंत्री की रपट प्रस्तुत करते हुए सम्मेलन की गतिविधियों को विस्तार से सभी सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया। सभी सदस्यों ने इस सत्र में हुए कार्यों की करतल ध्वनि से सराहना की एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियो का धन्यवाद ज्ञापन किया। बैठक में देश के विभिन्न भागों से पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण पधारे थे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मधुसूदन सीकरिया, डॉ. सुभाष अग्रवाल, राजकुमार केडिया एवं रंजीत जालान ने अपने-अपने प्रभारी प्रदेशों की रपट प्रस्तुत की एवं प्रादेशिक अध्यक्षों ने अपने अपने प्रांतो के क्रियाकलापों का विवरण प्रस्तुत किया।
बैठक में सम्मेलन का 28वां राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी दिनांक: 6 और 7 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। अधिवेशन में ग्रहित किए जाने वाले कुछ प्रस्तावों के प्रारूप पर भी गहन चिंतन कर उन्हें विषय निर्वाचिनी समिति को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। अंत में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा छत्तीसगढ़ के प्रभारी राजकुमार केडिया ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें