सोयल खेतान, रोहा
रोहा के कविता घर के चौताल में चल रहे व्यक्तिक्रमी कविता गुंजन कार्यक्रम से समस्त क्षेत्र कविता से मुखरित हो गया।
वर्ष 1994के 1जनवरी को बच्चों के सर्वांगीण विकास साधन के लिए स्थापित व्यक्तिक्रम धर्मी शिशु अनुष्ठान अकनिर कविता घर, असम केंद्रीय समिति के तत्वावधान में बच्चों के सर्वांगीण विकास साधन के लिए गत 32वर्षोम से विभिन्न पदक्षेप लेते आने के क्रम में रोहा सहित नगांव, मरिगांव जिले के विभिन्न प्रांत स्थित कविता घर के विभिन्न शाखा,आंचलिक समिति में गत 1जुलाई से एक महिने के कार्यक्रम के साथ चल रहे व्यक्तिक्रमी कार्यक्रम "कविता घर के चौताल में कविता का गुंजन" में नन्हे मुन्नै बच्चों ने हिस्सा ले समस्त क्षेत्र को कविता से मुखरित कर दिया।
अकनिर कविता घर, असम केंद्रीय समिति के प्रधान संचालक,शिशुप्रीय,कवि अवनि कुमार सईकीया और प्रधान सचिव रंटु मुदै ने दैनिक पुर्वोदय को बताया की बच्चों को कविता के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से गत 1जुलाई से 31 कविता गुंजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और महिने के अंत में शाखा,आंचलिकों में कविता आवृत्ति प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जायेगा एवं शाखा,आंचलिकों से निर्वाचित प्रतियोगियों को 3 अगस्त को कविता घर,केंद्रीय समिति,रोहा के प्रांगण में अनुष्टित होने वाले *कविता का गुंजन* शिर्षक प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेंगें और प्रतिस्पर्धा में विजयी प्रतियोगियों को एक एक मानपत्र और पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें