पूजा माहेश्वरी
नगांव। मारवाड़ी युवा मंच नगांव समृद्धि शाखा एवं नगांव शिखर शाखा द्वारा BDG रमेश गोयल सेवा संस्थान के सहयोग से और पूर्वोत्तर प्रादेशिक मारवाड़ी युवा मंच की पहल पर एक भव्य नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन सोमवार को जैन तेरापंथ भवन, हैबरगांव में किया गया । इस शिविर का शुभारंभ नगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच) जयंता बरुआ के कर-कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया। उनका मार्गदर्शन और प्रोत्साहन सभी उपस्थित जनों के लिए प्रेरणादायक रहा । शिविर में कुल 172 लोगों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। सभी लाभार्थियों को नि:शुल्क दवाइयां एवं ज़रूरतमंदों को नि:शुल्क चश्मे भी प्रदान किए गए। उपलब्ध सुविधाएं इस प्रकार थी दंत जांच एवं उपचार,नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण ,पैथोलॉजिकल लैब ,ईसीजी, एक्स-रे,ईएनटी टेस्टिंग व जनरल ओपीडी आदि। इस सफल आयोजन में शाखा के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने तन-मन-धन से सहयोग किया। हम सभी स्वयंसेवकों, डॉक्टरों, सहयोगी संस्थाओं और हर उस व्यक्ति का दिल से आभार व्यक्त किया हैं, जिनकी मदद से यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
सभी के सहयोग और सेवा-भाव से ही यह प्रयास समाज के लिए एक सार्थक संदेश बन सका है । इधर मारवाड़ी युवा मंच नगांव शाखा ने भी जिला आयुक्त कार्यालय परिसर मे स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया । जहां 210 रोगीयो के स्वास्थ्य की जांच की गई । जिला आयुक्त देवाशीष शर्मा ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ कर मायुंम के सेवा कार्य की प्रशंसा की । इस आशय की जानकारी मायुंम नगांव शाखा के अध्यक्ष विनायक अग्रवाल ने दी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें