3 जुलाई 2025 को अग्रवाल युवा परिषद, गुवाहाटी द्वारा होटल विश्वव्रतना में "धागा, राखी और लाइफस्टाइल प्रदर्शनी" का भव्य आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी न केवल रक्षाबंधन के पर्व की तैयारी का प्रतीक रही, बल्कि स्थानीय हस्तशिल्प, परंपरा और उद्यमिता का उत्सव भी बनी।
प्रदर्शनी में गुवाहाटी सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभाशाली कारीगरों एवं उद्यमियों ने भाग लिया, जिन्होंने हस्तनिर्मित राखियों, पारंपरिक वस्त्रों, आभूषणों, होम डेकोर उत्पादों और त्योहारिक उपहारों की आकर्षक रेंज प्रस्तुत की। इस आयोजन ने स्थानीय व्यापार और संस्कृति को एक साथ जोड़ने का अद्वितीय मंच प्रदान किया।
इस अवसर की शोभा बढ़ाईं विशेष अतिथि पायल अग्रवाल जैन, जो 'बॉस नेटवर्क' की संस्थापक और Forbes 40 Under 40 की सम्मानित सदस्य हैं। उन्होंने परिषद के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि "ऐसे आयोजन न केवल स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देते हैं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को भी जीवंत बनाए रखते हैं। यह प्रदर्शनी गुवाहाटी के सामूहिक उत्साह और नवाचार का सशक्त प्रतिबिंब है।"
इस प्रदर्शनी की सफल संयोजक रहीं पूनम अग्रवाल एवं स्वाति अग्रवाल, जिनके मार्गदर्शन और परिश्रम से यह आयोजन यादगार बन पाया।
यह आयोजन परिषद के उस सतत प्रयास का हिस्सा रहा जिसमें समाज, संस्कृति और महिला सशक्तिकरण को एक मंच पर लाकर प्रेरणादायी माहौल तैयार किया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें