सोयल खेतान, रोहा
रोहा चापरमुख सकियाल गांव निवासी, दैनिक असमीया प्रतिदिन समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार तथा रोहा आंचलिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार शर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में देते आ रहे अवदान के लिए कामपुर जीडीपी (JDP)निउज द्वारा कपिली संवाद सुरुज पुरस्कार 2025 के लिए चयन किया गया है।
आगामी 14 नवंबर को कामपुर स्थित स्वराज भवन में दीपक कुमार शर्मा को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें