लायंस गुवाहाटी का पुरस्कार वितरण समारोह बना आकर्षण का केंद्र - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

लायंस गुवाहाटी का पुरस्कार वितरण समारोह बना आकर्षण का केंद्र


गुवाहाटी। लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह निर्वतमान अध्यक्ष महेश शर्मा की अध्यक्षता में खानापाडा स्थित एक रिसॉर्ट मधुबन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत वर्तमान सत्र के अध्यक्ष राजेश हंसारिया की अध्यक्षता में लायंस गौहाटी की कार्यकारिणी सभा के साथ किया गया। जिसमें वर्तमान सचिव नरेश अग्रवाल व कोषाध्यक्ष आनंद सराफ ने मंच पर कार्यकारिणी सभा को संबोधित किया। 


इस अवसर पर लायंस गुवाहाटी के निवर्तमान अध्यक्ष महेश शर्मा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में अपने कार्यकाल की दौरान उन्हें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सदस्यों के अलावा कई गैर सदस्यों का भी आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया। पुरस्कार वितरण समारोह की थीम बॉलीवुड के आधार पर थी। ड्रेस कोड भी बॉलीवुड का रखा गया था।समारोह की मुख्य विशेषता यह रही की पुरस्कार प्राप्त करने वाले सदस्य की उपलब्धि के बारे में अध्यक्ष महेश शर्मा ने बताते हुए एलईडी स्क्रीन पर मनोरंजन के लिए किसी फिल्मी सितारे का लुक देकर उनकी फोटो प्रदर्शित की जा रही थी। यह पुरस्कार वितरण समारोह सिर्फ एक समारोह न रहकर सदस्यों का मनोरंजन का साधन भी बना। पुरस्कार वितरण के बीच ही आमंत्रित पेशावर कॉमेडियन ने नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी एवं अन्य किरदारों की आवाज में लायंस क्लब गुवाहाटी का बखान किया। पेशावर कॉमेडियन द्वारा सदस्यों को पूछे गए सवाल में भी एक मनोरंजन आकर्षण था। इस दौरान सत्र 2024 --25 के लिए लायन्स ऑफ द ईयर का पुरस्कार नरेश अग्रवाल को दिया गया। वहीं राजेश बूडाकिया व कमलेश गोयल को आउटस्टैंडिंग लायन्स ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया। निवर्तमान लायंस जिला पाल सीमा गोयंका, पूर्व जिलापाल डीपी बजाज व एलएन अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया। स्ट्रांग पिलर ऑफ द लायंस के रूप में मनोज भजनका, प्रकाश सिकरिया, रंजीता शर्मा को इसके अलावा अजय पट जैन, आनंद अय्यर, भरत चौधरी, भास्कर ज्योति, दीनदयाल चौहान, डॉ विजय अग्रवाल, गौरव खंडेलिया, गिरिराज कंकारणीया, दीपक मित्तल,केपी ब्रह्म, कविता बेडिया, खगेंद्र डेका, किशोर साबू, महेश अग्रवाल, नीता शाह, पवन हवेलिया, राजेश धनावत, रमेश मल्होत्रा, रतन गोयंका, रवि अग्रवाल, एस के लाट, संजय सैंथोलिया, सुनील अग्रवाल, सुशील जैन, अरुण अग्रवाल, कमल अग्रवाल, किरण शर्मा, राजेश हंसारीया, पारस जैन, प्रदीप भडेच, राजेश केड़िया, सुरेश बेडिया,उमा चक्रवर्ती, विकास शर्मा, विजय शाह, दिलीप सराफ, कैलाश लोहिया के अलावा अन्य कई सदस्यों को सम्मानित किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें