लखीमपुर। आज लखीमपुर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA), शिक्षा विभाग और असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) के संयुक्त উদ্যোগ से “Great Assam School Shakeout Programme-2025” का सफल आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में जिले के 8 विद्यालय — लखीमपुर एकेडेमी हायर सेकेंडरी स्कूल, सोमदिरी बांतौ प्राथमिक विद्यालय, अजीज बरूआ प्राथमिक विद्यालय, उत्तर लखीमपुर नगर हायर सेकेंडरी स्कूल, बरछला बालिका प्राथमिक विद्यालय, लालुक हायर सेकेंडरी स्कूल, 451 नं. इस्लामपुर प्राथमिक विद्यालय और धर्मपुर ब्लॉक प्राथमिक विद्यालय — ने भाग लिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भूकंप और आग जैसी आपदाओं के समय विद्यार्थियों और शिक्षकों को सुरक्षित रहने के उपायों के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर विद्यालयों में मॉक ड्रिल आयोजित की गई, जिसमें आपातकालीन सेवा विभाग, अग्निशमन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे शुरू होकर दोपहर 2:00 बजे सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें