दिव्यांग युवती को व्हील चेयर प्रदान की
मोरान। मारवाड़ी युवा मंच मोरानहाट शाखा के सौजन्य से आओ खुशियां बांटे कार्यक्रम के अंतर्गत तथा समाज के राजकुमार अग्रवाल और उनके परिवार के सौजन्य से टाई अहोम युवा परिषद की मोरान महकमा समिति के अनुरोध पर मारवाड़ी युवा मंच मोरनहाट शाखा के एक प्रतिनिधिमंडल ने एक जरूरतमंद दिव्यांग युवती को व्हील चेयर प्रदान की। इस अवसर पर राजकुमार अग्रवाल,शाखा अध्यक्ष राहुल चांडक, सचिव नीरज बेड़िया तथा वरिष्ठ सदस्य पवन मोर उपस्थित थे। टाई अहोम युवा परिषद की तरफ से रुद्रसागर बूढ़ागोहाईं तथा कुछ अन्य बंधुओं ने मोरान से कुटुवा गांव के अंदरूनी गांव में जरूरतमंद के घर पर जाकर दिव्यांग युवती को एक व्हील चेयर प्रदान कर उनके जीवन को सहज बनाने की कोशिश की है। इसी क्रम में टाई अहोम युवा परिषद की तरफ से कुछ आर्थिक मदद भी उस युवती की दी गई है तथा सभी ने मिलकर भविष्य में भी उनके इलाज में जरूरत पड़ने पर सहयोग का आश्वासन दिया है।
टीम आओ खुशियां बांटे की तरफ से तथा मंच अध्यक्ष राहुल चांडक तथा सचिव नीरज बेड़ीया ने इस अनुदान पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा है कि ऐसे जरूरतमंद की मदद के लिए हम सदैव तत्पर रहते हैं। इस व्हील चेयर के सौजन्यकर्ता राजकुमार अग्रवाल का तथा सेतु रूपी टाई अहोम युवा परिषद की मोरान टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनको धन्यवाद ज्ञापित किया गया।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें