रमेश मुन्दड़ा
होजाई। चार दिवसीय छठ महापर्व के तहत आज प्रातः भगवान भास्कर को दूसरा अर्ध्य देने के लिए व्रतधारी स्थानीय शिवबाड़ी स्थित सूर्य षष्ठि महोत्सव समिति (शिवबाड़ी स्थित पोखरी),नोतन बाजार स्थित श्री श्री सूर्य व्रत संचालन समिति (नोतन बाजार स्थित पोखरी), डंंगोरिया बाड़ी, आमतोला, रामपुर, मिल्क बस्ती, तेली बस्ती, श्रीमांत शंकरदेव नगर, भालूकुमारी आदि घाटों पर पहुंचे एवं भगवान भास्कर के उदय होने का इंतजार करने लगे। वहीं कई श्रद्धालुओं को पानी में खड़े होकर पूजा अर्चना करते देखा गया। ज्योंही भगवान सूर्य उदयमान हुए भक्तों ने अपना दूसरा अर्ध्य अर्पित करने के साथ-साथ 36 घंटे का निराहार व्रत पूर्ण किया। वहीं दूसरी और नोतून बाजार घाट पर महिलाओं द्वारा गाए जा रहे छठ के गीत से माहौल भक्तिमेय दिख रहा था। बच्चे रात्रि के समय में पटाखे छोड़ने में मस्त रहे। आत्मविश्वास के इस महापर्व की लोकप्रियता दिनों दिन बढ रही है फलस्वरूप बिहारीयों के अलावा बड़ी संख्या में मारवाड़ी, नेपाली, बंगाली, असमिया, पंजाबी, कार्बी, डिमासा आदि समुदाय के लोगों ने भी पूजा अर्चना की एवं प्रातः जाकर उदयमान सूर्य को अर्ध्य दिया। दोनों घाटों के आयोजन समिति ने व्रतधारीयों एवं दर्शनार्थीयों को छठ महापर्व के सफल आयोजन हेतु धन्यवाद दिया।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें