ज़ुबिन गर्ग के जन्मदिवस पर मायुमं गुवाहाटी शाखा ने किया 11 रक्तदान शिविर का आयोजन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

Snakiy Makhana (Adv.)

ज़ुबिन गर्ग के जन्मदिवस पर मायुमं गुवाहाटी शाखा ने किया 11 रक्तदान शिविर का आयोजन

 


गुवाहाटी : लोकप्रिय गायक ज़ुबिन गर्ग के जन्म दिवस के अवसर पर मायुमं गुवाहाटी शाखा ने वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया। महानगर के विभिन्न स्थानों पर कुल 11 रक्तदान शिविर लगाए गए, जिनमें कुल 318 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस अभियान में ज़ुबिन क्षेत्र तथा रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के शिविर प्रमुख रहे। जुबिन क्षेत्र का कैंप राजस्थान फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया, जबकि कई स्थानीय संगठनों ने भी सराहनीय योगदान दिया। इस शिविर के आयोजन में डॉ. ए. के. पंसारी, कुलाधिपति, द असम रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के मार्गदर्शन व सहयोग से यह अभियान और अधिक प्रभावी बना। शिविर सहभागिता निभाने वाली संस्थाओं में जुबिन मेनियाक्स, मेफेयर रिसोर्ट, दिसांग रिसोर्ट, हातीमुरा ब्यूटिक रिसोर्ट, जुबिन क्षेत्र परिचालना समिति, डॉन बास्को युनिवर्सिटी, सोनापुर रास समिति, ऑल डिमरिया पब्लिक, पारुल बरुवा पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, ब्रह्मपुत्र जंगल रिसोर्ट एवं हिल व्यू इंटरप्राइजेज शामिल थे। कार्यक्रम में प्रंतीय मंडल उपाध्यक्ष मोहित मालू, रक्तदान समिति प्रभारी बजरंग सुराना, सह प्रभारी नवीन मालू, खेलकूद समिति संयोजक रमेश पारीक तथा राजस्थान फाउंडेशन (पूर्वोत्तर) संस्थापक अध्यक्ष रतन शर्मा उपस्थित थे। शाखा पदाधिकारियों में शाखाध्यक्ष आशीष जैन, उपाध्यक्ष आकाश शर्मा, शाखा मंत्री दीपक जैन, कोषाध्यक्ष विकाश शाह, संयुक्त सचिव विशिष्ट मोदी, रक्त संयोजक मोहित सिकरिया, कार्यकारिणी सदस्य प्रियांक जालान, लखन वर्मा, सीए अशोक शर्मा व आशीष शाह ने सराहनीय भूमिका निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें