फैंसी बाजार एमएस रोड पर टेलीफोन खंभो पर लटके केबल तारों के मकड़जाल की सुध लेने वाला कोई नहीं - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

Snakiy Makhana (Adv.)

फैंसी बाजार एमएस रोड पर टेलीफोन खंभो पर लटके केबल तारों के मकड़जाल की सुध लेने वाला कोई नहीं



गुवाहाटी. फैंसी बाजार के जेल रोड और एम एस रोड के उन्नतीकरण का काम तेज गति से आगे बढ़ रहा है। शनि मंदिर चौराहे पर गोलंबर निर्माण का कार्य भी प्रारंभ हो गया। विद्युत विभाग ने अपने बिजली के खंभो को भी स्थानांतरित करने की प्रकिया शुरु कर दी एवं सड़क का चौड़ीकरण का कार्य भी आगे बढ़ रहा है। मगर एमएस रोड पर स्थित फुटपाथ के किनारे टेलीफोन खंभो पर केबल एवं विद्युत विभाग के लटकते हुए तारों के मकड़जाल जहां सौंदर्य को ठेका दिखा रहे हैं वही खतरे को भी आमंत्रण दे रहे हैं। यह केबल तारों का मकड़जाल इस तरह से झूला हुआ है कि काफी नीचे तक भी लटकाना शुरू हो गया। एमएस रोड के एक व्यापारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कोरोना काल में जब हम यहां के स्थायी वासिंदे घरों में बैठे थे उस समय सभी ने मिलकर एमएस रोड के फुटपाथ पर वृक्षारोपण किया था।जो अब काफी बड़े-बड़े वृक्षो का रूप धारण कर लिया।लेकिन एमएस रोड के सौंदर्यकरण के नाम पर इन घने छायादार बड़े-बड़े वृक्षों को काट दिया गया लेकिन टेलीफोन के खंभो पर लटकते केबल तारों के मकड़जाल पर किसी ने भी अब तक ध्यान नही दिया। यह समस्या सिर्फ एक ही खंभो पर नहीं है बल्कि सारे खभों की एक जैसी हालत है। जीडी सिकरिया परिसर के सामने तो टेलीफोन के खंभो पर लटकते तारों के गुच्छो की हालत काफी चिंता जनक दिखाई दे रही है। कई बार इस तरह से लटकते हुए तारों में कई बार आगजनी की घटनाएं भी हो चुकी है और हर समय आग की संभावना बनी रहती है। ऐसे में सभी व्यापारियों के लिए यह चिंता का विषय बन गया है। बड़े-बड़े बिजली के खंभो को जहां स्थानांतरित कर करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है दिया गया है वहां इन टेलीफोन खंभों की सुधि कोई नहीं ले रहा है।नगर निगम के कर्मचारियों ने इसे दूरसंचार विभाग का मामला बताकर पल्लू झाड़ दिया। केबल कर्मचारियो से बात करने पर उन्होंने भी दूरसंचार विभाग के साथ समझौते की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें