टावांग, अरुणाचल प्रदेश – 14 नवम्बर 2025
763 बॉर्डर रोड्स टास्क फोर्स (BRTF), प्रोजेक्ट वार्तक ने टावांग ज़िले के चार प्रमुख स्कूलों में नारा लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की। इस पहल का उद्देश्य सड़क निर्माण, सड़क सुरक्षा और सुरक्षित सड़कों के निर्माण में समुदाय की भागीदारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
कुल 268 विद्यार्थियों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागी स्कूलों में केंद्रीय विद्यालय (टावांग), जवाहर नवोदय विद्यालय (तेली), सरकारी उच्च विद्यालय (किटपी) और टावांग पब्लिक/सैनिक स्कूल शामिल थे। प्रतियोगिता में 165 रंगीन पेंटिंग और 103 प्रेरक नारे प्रस्तुत किए गए। चयनित पेंटिंग और नारों को अब टावांग में स्थायी सड़क सुरक्षा बोर्डों पर प्रदर्शित किया जाएगा, जिस पर बच्चे का नाम और स्कूल भी दर्ज होगा। इससे बच्चों को स्थायी पहचान मिलेगी।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा को रचनात्मकता के साथ जोड़ते हुए बच्चों को सड़क सुरक्षा का महत्व समझाना और उन्हें अपने परिवार व समाज में सुरक्षित ड्राइविंग के संदेशवाहक बनाना था।
जवाहर नवोदय विद्यालय के एक शिक्षक ने कहा, “जब बच्चे कला के माध्यम से सड़क सुरक्षा को व्यक्त करते हैं तो इसका गहरा असर होता है। यह सीख उनके साथ जीवनभर रहती है।”
केंद्रीय विद्यालय के एक छात्र ने साझा किया, “मुझे गर्व है कि मेरी पेंटिंग सड़क पर लग सकती है। यह लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग की याद दिलाएगी क्योंकि बच्चे भी सुरक्षित सड़कों की चिंता करते हैं।”
किटपी के एक अभिभावक ने सराहना करते हुए कहा, “यह शानदार पहल है। बच्चे खुद भी जागरूक होंगे और हमें भी हेलमेट, सीटबेल्ट और सावधानी से ड्राइव करने की याद दिलाएंगे।”
कार्यक्रम में मौजूद एक समुदाय के बुजुर्ग ने कहा, “इस क्षेत्र में सड़कें जीवनरेखा हैं। बच्चों की भागीदारी से पूरा समाज सुरक्षित और बेहतर सड़कों के मिशन का हिस्सा बनता है।”
कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को सराहना के साथ हुआ, जिनकी रचनात्मकता अब टावांग में सड़क सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने का प्रभावशाली माध्यम बनेगी।











कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें