बंगाईगांव में श्री सालासर हनुमानजी का तीन दिवसीय 16वां वार्षिक महोत्सव का विराट आयोजन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

Snakiy Makhana (Adv.)

बंगाईगांव में श्री सालासर हनुमानजी का तीन दिवसीय 16वां वार्षिक महोत्सव का विराट आयोजन

 







बंगाईगांव: श्री सालासर हनुमान सेवा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित तथा श्री सालासर हनुमान उत्सव परिचालन समिति द्वारा परिचालित प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्ति-भाव और पराक्रम के देवता श्री सालासर हनुमानजी का विशाल तीन दिवसीय 16वां वार्षिक महोत्सव विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ 16 नवंबर को बड़े ही श्रद्धा व भक्ति के साथ नोर्थ बंगाईगांव स्थित अरुण माहेश्वरी परिसर में संपन्न हुआ। इस उपलक्ष्य में प्रत्येक दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना एवं आरती उतारी गई तथा प्रथम दिन शुक्रवार को एक विशाल शोभायात्रा के अलावा गणपति पूजन, कलश स्थापना, अखंड रामायण पाठ, हनुमान चालीसा पाठ, हवन, अष्टप्रहर, श्रद्धांजलि कार्यक्रम, रुद्राभिषेक, भजनों की अमृत वर्षा एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। उत्सव के द्वितीय दिन शनिवार को हवन पूर्णाहुति, गुरु सुखमनी साहेब का पाठ, नृत्य नाटिका के साथ श्री सालासर मण्डल के सदस्यों द्वारा भजनों की अमृत वर्षा की गई। महोत्सव के तीसरे दिन रविवार को आयोजन के विशेष कार्यक्रम में सवामणी भोग, गुवाहाटी के श्री हनुमान घाटा भक्त मंडल द्वारा भजनों की अमृत वर्षा, सामूहिक महाप्रसाद का आयोजन, बाबा का छप्पन भोग, नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया जिसमे नारी शक्ति नामक नृत्य नाटिका विशेष उल्लेखनीय रही। इसी दिन सूरत से पधारे भजन गायक निलेश बाफना ने एक से बढ़कर एक भजनों के द्वारा बाबा को रिझाया तथा ऐसी समां बांधी कि उपस्थित भक्तगण भजनों की गंगा में डुबकी लगाते हुए झूमने को मजबूर हो गए। श्री सालासर हनुमान सेवा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट, बंगाईगांव के विशिष्ट करणधार मनोज सिंघी के वर्षी तप पर गायक ने तपस्या पर। विशेष भजन गाकर माहौल को श्रद्धा से भर दिया। 


कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए महेश कुमार अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम के प्रत्येक दिन धार्मिक प्रश्नोत्तर का भी आयोजन किया गया जिसमें भक्तों का उत्साह देखने को मिला तथा शुद्ध उत्तर देने वाले भक्तों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन निःशुल्क लकी ड्रॉ का आयोजन भी किया गया जिसमे उपस्थित सभी भक्तों ने हिस्सा लिया। इसी दिन सिलीगुड़ी के सालासर धाम से कैलास शर्मा के साथ आए सोनी शर्मा के नेतृत्व में एक टीम ने कार्यक्रम का विशेष लाइव प्रसारण किया। नारनौल के धारूभाई की संगीत टीम ने अपने संगीत से भजन संध्या में चार चांद लगा दिए। उत्सव में उपस्थित सभी अतिथियों का माला, दुपट्टा

एंव बाबा की फोटो प्रदान कर अभिनन्दन किया गया। बाबा के दरबार में बंगाईगांव क्षेत्र तथा आस पास के क्षेत्रों के कई विधायक, सांसद एवं प्रशासन के आला अधिकारियों ने बाबा का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में सालासर धाम से पधारे राजवीर पुजारी जी की विशेष उपस्थिति रही तथा भक्तों ने उनसे आशीर्वाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल करने में निर्मल देशवाल, सुंदरलाल मंत्री, उमेद बांठिया, सुनील शर्मा, सुशील नहाटा, रामचंद्र शर्मा, रमेश प्रजापत, सुरेश देसवाल,अभिषेक माहेश्वरी, आनंद शर्मा, गोविंद सूरेका, प्रदीप दुगड़, अशोक अग्रवाल, दुर्गा सिंघी, झलक सिंघी, शंकर धनावात के विशेष सहयोग सहित उत्सव परिचालना समिति के सभी सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहा। तीन दिवसीय महान महोत्सव को सफल करने में सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग के लिए ट्रस्ट के संरक्षक संपतलाल सिंघी सहित श्री सालासर हनुमान उत्सव परिचालन समिति के अध्यक्ष डॉ॰ बांकेलाल शर्मा तथा सचिव सुशील भंसाली ने सभी को धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें