गुवाहाटी। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ कनक लता जैन को नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ द भारत, ने असम राज्य की समन्वयक नियुक्त किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. ललित नारायण आमेटा ने बताया कि वे डिजिटल मंच के जरिए सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का कार्य करेंगी। गौरतलब है कि, डॉ कनक लता जैन, योग चिकित्सक एवं आंतरिक अभियंता होने के साथ ही, "कलम की खनक फाउंडेशन" की संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष, लेखिका, कवयित्री, समीक्षक व प्रखर सामाजिक कार्यकर्ता है।
डॉ.कनक लता जैन वर्षों से योग ,साहित्य , संस्कृति,कला,महिला सशक्तिकरण एवं बाल संस्करण के कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर करवाती रही है।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें