वर्ष 2030 तक राज्य में 7 लाख मेट्रिकटन मछली उत्पादन का लक्ष्य: मीन मंत्री कृष्णनन्दु पाल - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

Snakiy Makhana (Adv.)

वर्ष 2030 तक राज्य में 7 लाख मेट्रिकटन मछली उत्पादन का लक्ष्य: मीन मंत्री कृष्णनन्दु पाल

 


सोयल खेतान रोहा


रोहा स्थित मीन महाविद्यालय में मना विश्व मीन दिवस।

    रोहा मीन महाविद्यालय में आज विश्व मीन दिवस धुमधाम से मनाया गया।विश्व मीन दिवस के उपलक्ष में मीन पालकों ने विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन लगाने के साथ ही मीन दिवस के उपलक्ष में असम सरकार के मीन मंत्री तथा नगांव जिला के अविभावक मंत्री कृष्णनंदु पाल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रह द्वीप प्रज्वलन करने के साथ ही मीन महाविद्यालय प्रेक्षागृह में असम सरकार मीन विभाग के संचालक गौरीशंकर दास के उद्घाटन और मीन महाविद्यालय के डीन डॉ प्रदीप चंद्र भुँया के स्वागत वक्तव्य के साथ अनुष्टित सभा में मीन मंत्री उपस्थित रह मीन क्षेत्र में पारदर्शिता दिखाने वाले 3मीन पालकों का एक एक फुलाम गमछा, सेलेंग उढाकर सम्मानित करने के साथ ही 20-10हजार रुपये के चेक प्रदान किये। साथ ही मंत्री ने पीएमएसएसआई लिफलेट,कुँहीपात का विमोचन कर सभा को सम्बोधित करते हुवे राज्य के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा द्वारा मीन क्षेत्र के विकास हेतु लिए जा रहे पदक्षेप पर प्रकाश डालते हुवे कहा की

 वर्ष 1997में 18देश एकत्रित हो मीन क्षेत्र को बढावा देने के लिए एक मंच गठन किया था और उसी दिन से विश्व मीन दिवस मनाया जा रहा है। साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीन क्षेत्र के विकास हेतु प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के तहत 20हजार 23करोड रुपये आवंटित करने की बात कहते हुवे कहा की यदी हम मीन कानून 1953मानकर चले तो वर्ष 2023तक राज्य में मछली उत्पादन 7लाख मेट्रिकटन पहुंच जायेगा। हमें मीन कानून के तहत 1अप्रेल से 15जुलाई तक मछली प्रजनन की जो समय रहता है उसे मान कर चलना चाहिए ईस हमें मछली पकडने से लेकर मछली बिक्री करने से दुर रहना चाहिए।

 आयोजित सभा में रोहा समष्टि के विधायक शशिकांत दास,असस पशुपालन और मीन विश्वविद्यालय, गुवाहाटी के संचालक डॉ सुलिप कुमार माझी, सीआईएफए के साइंटिस्ट डॉ सुबेंदु अधिकारी,पशुपालन और मीन विश्वविद्यालय, असम के रजिस्टर डॉ वी के शर्मा उपस्थित रह सम्बोधित किया। सभा में मीन विभाग के अधिकारियों, रोहा मीन महाविद्यालय के अध्यापक अध्यापिका, साईंटिस्ट, छात्र छात्रा और राज्य के विभिन्न प्रांतों से आये मीन पालक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें