सोयल खेतान रोहा
,सांस्कृतिक शुभायात्रा आज,स्मृति ग्रंथ "प्रग्यावृक्ष" का होगा विमोचन।
वर्ष 1964 में स्थापित एतिज्यमंडित उच्च शिक्षा संस्थान रोहा महाविद्यालय का हीरक जयंती समारोह झंडारोहण के साथ शुभारंभ हुवा।
हीरक जयंती समारोह के आज प्रथम दिन प्रात: रोहा महाविद्यालय के अध्यक्ष तथा हीरक जयंती समारोह उदजापन समिति के सचिव डॉ वेद कुमार चलिहा ने महाविद्यालय
झंडारोहण और रोहा समष्टि के विधायक तथा हीरक जयंती समारोह उदजापन समिति के अध्यक्ष शशिकांत दास और महाविद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष तथा हीरक जयंती समारोह उदजापन समिति कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु दास ने हीरक जयंती समारोह झंडारोहण और महाविद्यालय के गौरवपूर्ण 60वर्ष के उपलक्ष में
60 विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा 60झंडे फहराकर दो दिवसीय कार्यक्रम के साथ हीरक जयंती समारोह का शुभारंभ करने के साथ ही स्मृति शौद्ध के समक्ष पूर्व उपाध्यक्ष दुर्लभ सईकीया ने और पूर्व प्रवक्ता जतींद्र कुमार पारै ने शहीद तर्पण वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही महानायक जुबिन गर्ग के प्रतिचित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।साथ ही वर्ष 2024-25 और 2025-26विधायक पूँजी के तहत 20लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले हीरक जयंती भवन की आधारशीला विधायक शशिकांत ने रख निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
महाविद्यालय के अध्यापक अध्यापिका और विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय संगीत परिवेशन और जिन महान व्यक्तियों के प्रचेष्ठा में महाविद्यालय की स्थापना हुवी उन महान व्यक्तियों के स्मृति में द्वीप प्रज्वलन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
तत्पस्चात अंतरंग वार्तालाप और "वर्ष 2020नयी शिक्षानीति द्वारा प्रवर्तित चार वर्षिय स्नातक पाठ्यक्रम और ग्राम्यंचलों के महाविद्यालय में ईसका प्रभाव"शिर्षक
शैक्षिक विचार विमर्श चक्र और पूर्व विद्यार्थी समारोह और अंतरंग वार्तालाप कार्यक्रम अनुष्टित होवी।
सांय को वर्तमान और पूर्व विद्यार्थियों तथा स्थानीय शिल्पी द्वारा सांस्कृतिक संध्या आयोजन हुवा।रोहा महाविद्यालय प्रवक्ता वलोराम नाथ के संचालन में अनुष्टित हीरक जयंती शुभारंभ अनुष्ठान में हीरक जयंती उदजापन समिति,10विभिन्न विभाग उप समितियों के प्रतिनिधि,रोहा महाविद्यालय के वर्तमान और पूर्व अध्यापक,अध्यापिका,छात्र छात्रा और विभिन्न अनुष्ठान प्रतिष्ठान,दल संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
हीरक जयंती समारोह के द्वितीय दिन शनिवार को प्रात:एन सी सी और एन एस एस विद्यार्थीयों द्वारा महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई अभियान,9बजे से रंगारंग सांस्कृतिक शुभायात्रा निकाली जायेगी। दोपहर 1बजे से हीरक जयंती समारोह उदजापन समिति अध्यक्ष तथा विधायक शशिकांत दास की अध्यक्षता में अनुष्टित होगी खुली सभा।
खुली सभा में कई विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित रहने के साथ ही हीरक जयंती समारोह पर प्रकाशित "प्रग्यावृक्ष" स्मृति ग्रंथ का विमोचन किया जायेगा और सांय 7बजे सांस्कृतिक संध्या की मुख्य आकर्षण जनप्रीय गायिका सुवासना दत्त।सांस्कृतिक संध्या का उदघाटन करेंगें नगांव बटद्रबा समष्टि के विधायक रुपक शर्मा।








कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें