काम की तलाश में मुंबई गया युवक लापता - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

काम की तलाश में मुंबई गया युवक लापता

 


सेंकी अग्रवाल 

गोरेश्वर।तामुलपूर जिले के गोरेश्वर पुलिस थाने के अंतर्गत गुरमो गांव के स्व. बानेश्वर बोरो के पुत्र और एक बच्चे के पिता दिनेश बोरो (31) परिवार का पालन पोषण करने लिए मुंबई काम के तलाश में गया और गत 31 अक्टूबर से लापता हैं।परिवार के द्वारा युवक के लापता होने के संबंध में कल उनके भाई बसुराम बोरो ने गोरेश्वर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज करवाया हैं । थाने में दाखिल पत्र में उल्लेख किया गया है कि 29 अक्टूबर को दिनेश बोरो ने मुंबई की केरलु कंपनी में श्रमिक के रूप में काम की तलाश में गए थे। वहां काम में नियोजित होने के बाद वह कंपनी के पास ही एक दोस्त के साथ किराए के कमरे में रहने लगे। उसी दिन रात से युवक लापता हो गया। 1 नवंबर की सुबह तक कम बुद्धि वाले युवक के दोस्तों को कोई सुराग नहीं मिलने पर फोन के जरिए उनके परिवार को सूचित किया, जिससे परिवार में हाहाकार मच गया। स्थानीय लोगों ने संदेह जताया है कि किसी दुष्ट चक्र ने दिनेश बोरो का अपहरण किया है। लगभग 5 फुट ऊंचे और मीठे बरन के इस युवक की कोई भी सूचना मिलने पर नजदीकी पुलिस थाने या 7576927628 नंबर पर संपर्क करने का परिवार वाले ने अनुरोध किया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें