पूजा माहेश्वरी
नगांव। राजस्थानी युवक संघ का 63वां स्थापना दिवस वृहस्पतिवार को संघ परिसर, शांतिपुर में बड़े उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया। इस कड़ी में सर्वप्रथम संध्या 4 बजे संघ परिसर में समाजबंधुओं, संघ के पूर्व अध्यक्षों एवं सदस्यों की उपस्थिति में झंडोत्तोलन व दीप प्रज्वलित किया गया। सर्वप्रथम पूर्व अध्यक्ष मुकेश पोद्दार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात युवक संघ के अध्यक्ष झूमर मल दुग्गड़ ने अपने स्वागत भाषण में सभी को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि संघ का यह 63 वर्षों का सफर केवल संगठन की उम्र नहीं, बल्कि समाज की एकता, संस्कृति और सेवा की निरंतर यात्रा है। हमें मिलकर युवाओं को नई दिशा और प्रेरणा देनी है। इस अवसर पर संघ के संस्थापक संयुक्त सचिव विजय कुमार मंगलूनिया ने संघ के 63 वर्षों की यात्रा, स्थापना काल से लेकर वर्तमान तक के कार्यों और उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी साझा की । साथ ही पूर्व अध्यक्षगण पवन गाड़ोदिया, अनिल शर्मा,, हुलासमल बोथरा, महावीर माहेश्वरी, महिला विभाग की संयोजिका श्रीमती डिंपल शर्मा तथा मारवाड़ी सम्मेलन के सचिव विजयराज किल्ला ने अपने अमूल्य विचारों से सभा को संबोधित किया । कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष मालचंद अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रमेश अग्रवाल, पूर्व कोषाध्यक्ष प्रमोद कुहाड़ के साथ अग्रवाल सभा के निवर्तमान अध्यक्ष महावीर प्रसाद किल्ला, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष विनोद कुमार बोथरा व कोषाध्यक्ष रणजीत दूगड़ एवं समाजसेवी जुगल किशोर पोद्दार, ओम प्रकाश पोद्दार की गरिमामय उपस्थिति रही। साथ ही साथ संघ के सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में महिला एवं युवती विभाग की सदस्यां भी उपस्थिति थी । कार्यक्रम के बाद समाज की वरिष्ठ वयोवृद्ध महिला श्रीमती भंवरीदेवी नाहटा ( धर्मपत्नी स्व. बजरंगलाल नाहटा) के आवास पर संघ के प्रतिनिधियों ने जाकर उनका अभिनंदन किया और उनके सुस्वास्थ्य एवं दीर्घायु की मंगलकामना की। नाहटा परिवार की ओर से प्रेम नाहटा ने राजस्थानी युवक संघ का आभार जताया तथा उत्तरोत्तर विकास की कामना की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम के संयोजक मुकेश पोद्दार तथा सह संयोजक विकास कुहाड़ के साथ साथ कार्यकारिणी सदस्य मनीष आलमपुरिया, विकाश चोरड़िया, महेश भजनका, विवेक बोरड़, मनोज गुजरानी, विनय अग्रवाल ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव अजीत कोठारी ने किया।
इस कार्यक्रम की जानकारी सांस्कृतिक सचिव महेश भजनका दी ।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें