उत्तर लखीमपुर मारवाड़ी समाज के प्रतिष्ठित एवं समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता श्री नरेश जी दिनोंदिया के आकस्मिक निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। समाज सेवा और मानव कल्याण को सर्वोपरि मानने वाले दिनोंदिया जी ने अपने विचारों, विनम्र व्यवहार और कर्मप्रधान कार्यशैली के माध्यम से समाज में विशिष्ट पहचान स्थापित की थी।
मारवाड़ी समाज के साथ-साथ उत्तर लखीमपुर के समस्त नागरिकों, सामाजिक संगठनों और शुभचिंतकों ने उनके स्वर्गवास को अपूरणीय क्षति बताया। समाज के हर छोटे-बड़े कार्य में उनकी सक्रिय भूमिका, मार्गदर्शन और उपस्थिति हमेशा प्रेरणादायी मानी जाती थी। उनके नेतृत्व और समर्पित व्यक्तित्व ने कई सामाजिक सरोकारों को नई दिशा प्रदान की।
62 वर्षीय नरेश दिनोदिया लखीमपुर शहर के मध्य स्थित उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठान डीडी इलेक्ट्रिकल्स के माध्यम से लखीमपुर लोगों की सेवा करने के साथ-साथ मारवाड़ी सम्मेलन लखीमपुर शाखा के प्रेसिडेंट तथा लखीमपुर चैंबर शॉप कॉमर्स के वाइस प्रेसिडेंट के रूप में भी अपना स्मरणीय योगदान की मिसाल कायम कर चुके हैं।
श्री नरेश दिनोंदिया के निधन पर अनेक राजनीतिक, सामाजिक व व्यावसायिक संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
समाज के नेताओं का कहना है कि उनकी स्मृतियाँ, उनके विचार और समाज सेवा के प्रति उनकी अविरत भावना सदैव लोगों के हृदयों में जीवित रहेंगी।
आज उनका जाना सम्पूर्ण समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें