मा. यु. म. तेजपुर द्वारा “प्रभावी जन-भाषण कार्यशाला” का सफल आयोजन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

Snakiy Makhana (Adv.)

मा. यु. म. तेजपुर द्वारा “प्रभावी जन-भाषण कार्यशाला” का सफल आयोजन


मारवाड़ी युवा मंच तेजपुर शाखा एवं तेजपुर जागृति शाखा द्वारा 23 नवंबर को होटल पलाज़ो प्राइम, तेजपुर में प्रभावी जन-भाषण (Effective Public Speaking) कार्यशाला का उत्कृष्ट एवं प्रेरणादायक आयोजन किया गया, जिसमें कुल 19 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।


इस कार्यशाला का संचालन दो प्रतिष्ठित एवं अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा किया गया—

पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच की प्रांतीय प्रशिक्षण अकादमी के चेयरमैन एवं JCI राष्ट्रीय प्रशिक्षक श्री मनीष जी खाटूवाला (गुवाहाटी) तथा

अनुभवी JCI प्रशिक्षक श्रीमती ममता जी बांठिया (बरपेटा)।


दोनों प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को आत्मविश्वास बढ़ाने, मंच संचालन की कला, अभिव्यक्ति कौशल, शारीरिक हावभाव, आवाज़ की प्रभावशीलता तथा प्रभावी संवाद तकनीकों पर व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान किया।


सुबह 10:00 बजे उपस्थिति दर्ज होने के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ 10:30 बजे उद्घाटन सत्र से हुआ।

संक्षिप्त चाय–विराम के उपरांत 10:45 बजे मुख्य सत्र शुरू हुआ, जहाँ परिचयात्मक गतिविधियों ने पूरे वातावरण को ऊर्जा से भर दिया। प्रतिभागियों ने विभिन्न अभ्यासों के माध्यम से अपनी वक्तृत्व शैली, प्रस्तुति क्षमता और मंच-भय को कम करने का अभ्यास किया।


2:30 बजे भोजनावकाश के बाद पुनः आरंभ हुए सत्र में समूह-गतिविधियाँ, प्रत्यक्ष प्रस्तुतीकरण और व्यक्तिगत सुझाव दिए गए, जिसने कार्यशाला को और प्रभावी बनाया।


साँय 5:30 बजे आयोजित समापन सत्र में प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया और प्रमाणपत्र वितरित किए।

कार्यक्रम का समापन 6:30 बजे विदाई के साथ हुआ।


प्रतिभागियों ने इस कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी, प्रेरणादायी और आत्मविश्वास बढ़ाने वाला बताया। MYM तेजपुर ने आश्वस्त किया कि ऐसी ज्ञानवर्धक तथा व्यक्तित्व विकास से जुड़ी गतिविधियाँ भविष्य में भी निरंतर आयोजित होती रहेंगी।


कार्यक्रम की सफलता का श्रेय तेजपुर शाखा के अध्यक्ष श्री बिष्णु महेश्वरी तथा तेजपुर जागृति शाखा की अध्यक्षा श्रीमती मधु जैन ने कार्यक्रम के संयोजकों पंकज बेद एवं अंकिता सेठिया को दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें