शहर में लौटा द बेल्जियम वाॅफल, जू रोड पर खुला नया आउटलेट - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

Snakiy Makhana (Adv.)

शहर में लौटा द बेल्जियम वाॅफल, जू रोड पर खुला नया आउटलेट



गुवाहाटी. महानगर में बहु प्रतीक्षित द बेल्जियम वाॅफल के आउटलेट का शुभारंभ चिड़ियाखाना के सामने जू रोड मे किया गया। इस अवसर पर द बेल्जियम वाॅफल के फ्रेंचाइजी के साथ साथ रिदम केडिया, विदिशा अग्रवाल, मुकुंद अग्रवाल, राजेश केडिया, सुनील अग्रवाल, विवेक हाडोदिया ने फीता खोलकर तथा रिंकी केडीया व सुरुचि अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित करके इस प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया। यह प्रतिष्ठान गुवाहाटी का पहला आउटलेट है। इससे पहले बेल्जियम वाॅफल की एक शाखा कुछ दिनों बाद बंद हो गई थी। तभी से महानगर गुवाहाटी के वासीयो को पुनः इसके शुभारंभ होने का इंतजार था। अब पुनः एक नये अंदाज मे इस शाखा का शुभारंभ होने से ग्राहकों का इंतजार खत्म हो गया। बहुत जल्द ही कुमारपाडा में भी इसकी दूसरी शाखा का शुभारंभ हो जाएगा। बच्चों की बड़ों की सब की पसंद बेल्जियम वाॅफल में कई तरह की वैरायटी उपलब्ध है। जिसमें आइसक्रीम, शैक, बेल्जियम वाॅफल केक कई तरह के स्वादिष्ट स्वाद के साथ उपलब्ध मिलेंगे। इस शाखा में अनुभवी व्यक्तियों द्वारा वाॅफल, आइसक्रीम, बर्थडे केक को बनाया जाता है। आज प्रथम दिन ग्राहकों की काफी संख्या मे भीड देखी गई और स्वादिष्ट उत्पादकों की मांग भी देखी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें