नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भूटान की राजधानी थिम्फू के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री का यह दो दिवसीय राजकीय दौरा 11 और 12 नवंबर 2025 को निर्धारित है।
इस यात्रा का उद्देश्य भारत और भूटान के बीच पारंपरिक मित्रता, आपसी सहयोग और रणनीतिक साझेदारी को और सुदृढ़ करना है। प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच विकास, ऊर्जा, शिक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में कई अहम समझौते होने की संभावना है।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा भारत-भूटान संबंधों में एक नया आयाम जोड़ेगी और हिमालयी पड़ोसी देश के साथ भारत के “नेबरहुड फर्स्ट” दृष्टिकोण को और मजबूत करेगी।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें