होजाई में वरिष्ठ नागरिक संगीत कलाकारों का सांस्कृतिक समारोह आयोजित - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

Snakiy Makhana (Adv.)

होजाई में वरिष्ठ नागरिक संगीत कलाकारों का सांस्कृतिक समारोह आयोजित

 


रमेश मुन्दडा


होजाई: भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी के अवसर पर असम सरकार के सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद तथा असम वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन के सहयोग से जिला स्तर पर वरिष्ठ नागरिकों के बीच "सुधाकण्ठ के चुनिंदा गीत" प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में होजाई जिला वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन के सौजन्य से आज स्थानीय साहित्य रथी बेजबरुआ भवन में जिला स्तरीय संगीत प्रतियोगिता आयोजित हुई।प्रतियोगिता की शुरुआत में प्रख्यात संगीतज्ञ सुब्रत दास तथा लंका महाविद्यालय के सहयोगी अध्यापक डॉ. अनिल शइकिया ने महान कलाकार की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर तथा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उद्घाटन सत्र में जिला समाज कल्याण अधिकारी नीलेश्वर रायदेव ने दीप जलाकर उद्घाटन किया और अपने भाषण में वरिष्ठ नागरिकों को जीवन की शाम के समय भी संगीत की चर्चा करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक देश की संपत्ति हैं।तीन श्रेणियों में आयोजित प्रतियोगिता में होजाई, लंका, यमुनामुख, श्रीमंत शंकरदेव नगर, काकी 1 नं, 2/3 नं काकी तथा दलपुखुरी क्षेत्र के 15-18 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अंत में निर्णायकों के फैसले के अनुसार, सुधाकण्ठ की फिल्मी गीत श्रेणी में बिंदिया कौर प्रथम, माकुम सिंह द्वितीय तथा किरण चंद्र शइकिया तृतीय स्थान पर रहे। भूपेन हजारिका द्वारा रचित, संगीतबद्ध तथा गाया गया गीत श्रेणी में किरण शइकिया, मीनाराम बरा तथा गौतम देइ क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। अन्य गीतकारों के गीत श्रेणी में माकुम सिंह प्रथम, गौतम देइ द्वितीय तथा किरण शइकिया तृतीय स्थान पर रहे। इन विजेताओं ने राज्य स्तरीय संगीत प्रतियोगिता में भाग लेने की पात्रता प्राप्त की।होजाई जिला वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा तथा सचिव अनुप कुमार बरठाकुर ने सभी वरिष्ठ संगीत कलाकारों, निर्णायकों तथा संगीत प्रेमियों को इस सफलतापूर्ण आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें